राजस्थान में मंत्री पुत्र के राज खुलने से पहले रेप पीड़िता पर हमला, कहा-ये ट्रेलर है...अंजाम भुगतने तैयार रहना

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी रेप केस में अब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रेप पीड़िता पर अजान हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। साथ ही जिन लड़कों ने युवती पर हमला किया उन लड़कों ने केस संबंधी धमकियां भी दी। केस वापस लेने के लिए भी कहा और यह भी कहा कि है तो सिर्फ ट्रेलर है बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 6:20 AM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में 9 मई को जयपुर की एक युवती ने रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। अननेचुरल सेक्स और बुरी तरह मारपीट करने की धाराएं भी इस केस में जोड़ी गई है। इस घटना के बाद रोहित जोशी ने भी युवती  के खिलाफ हनीट्रैप का केस दर्ज करवाने की कोशिश की है, जो प्रोसेस में है। लेकिन इन सबके बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, जिस पीड़िता ने रोहित जोशी के ऊपर रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है उस पर हमला किया गया है। 

दिल्ली अस्पताल में भर्ती रेप पीड़िता
रेप पीड़िता के चेहरे पर स्याही जैसा कुछ केमिकल पदार्थ फेंका गया है, जिससे चेहरा झुलसने की बात सामने आ रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद युवती को दिल्ली में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके वकील ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता फिलहाल एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। 

Latest Videos

गिरफ्तारी की तलवार हटी तो थाने आए  रोहित जोशी
बता दें कि अब रोहित जोशी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद लगातार दिल्ली पुलिस उनको सदर बाजार थाने में पेश होने के लिए नोटिस भेज रही थी।  लेकिन इस बीच उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली और अग्रिम जमानत लेने के अगले दिन ही हुए दिल्ली के सदर बाजार थाने पहुंचे थे । 2 दिन पहले जब वह 11:30 बजे सदर थाने पहुंचे तब उनसे करीब 6 घंटे पूछताछ की गई । कल भी उनसे करीब 4 से 5 घंटे पूछताछ की गई और सबूत के तौर पर उनका मोबाइल फोन जब्त किया गया था । इस मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक भेजा जाना था और जल्द ही इसकी रिपोर्ट आने वाली थी। 

पहले अकांउट से चैट डिलीट, फिर केमिकल से किया हमला
पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के जो अकाउंट है उन से डिलीट की गई चैट भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस बरामदगी से पहले देर रात लड़की पर दिल्ली में ही हमला कर दिया गया। उसके चेहरे पर नीले रंग का कोई रसायन फेंका गया है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।  बताया जा रहा है कि आज दोपहर बाद भी रोहित जोशी को दिल्ली सदर बाजार थाने में पेश होना है। 

धमकी-ये तो सिर्फ ट्रेलर है, संभल जाओ...पिक्कचर बाकी
रात को जिन लड़कों ने युवती पर हमला किया उन लड़कों ने केस संबंधी धमकियां भी दी। केस वापस लेने के लिए भी कहा और यह भी कहा कि है तो सिर्फ ट्रेलर है बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। गौरतलब है कि दिल्ली में युवती काफी समय से रह रही है । उनके वकील ने उनके परिवार के लिए सुरक्षा मांगी थी,  सुरक्षा जयपुर पुलिस ने जयपुर के आवास पर दी है। लेकिन दिल्ली में लड़की अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ है और इस घटना के बाद अब पूरी तरह से असुरक्षित है।

यह भी पढ़ें-मंत्री पुत्र रेप केस मामला: गिरफ्तारी की तलवार हटते ही खुद ही थाने पहुंचा आरोपी, 6 घंटे हुई पूछताछ

इसे भी पढ़े- मंत्री पुत्र रेप केस मामलाः आरोपी रोहित जोशी को मिली अग्रिम जमानत, तीस हजारी कोर्ट ने की अर्जी मंजूर

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024