सार
दिल्ली पुलिस ने मंत्री के आरोपी पुत्र से थाने में 20 से ज्यादा सवालों के जवाब मांगे, फिर नोटिस देकर कल आने को कहा। रविवार को रोहित को जमा कराना होगा मोबाइल फोन तब तक दिल्ली न छोड़ने की दी हिदायत
जयपुर (jaipur). राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के सुपुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में दर्ज रेप केस के मामले में कोर्ट से बेल आर्डर मिलने के बाद आज पहली बार थाने में पूछताछ की गई है। जोशी को सवेरे करीब 11:30 बजे उनके वकील दीपक चौहान के साथ थाने में बुलाया गया था और उसके बाद उन्हें शाम को 6:00 बजे थाने से रवाना किया गया। पूछताछ के बाद उन्हें नोटिस देकर कल फिर से बुलाया गया है। रोहित जोशी का मोबाइल भी दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर मांगा है, जिसे आरोपी ने रविवार को जमा कराने के लिए कहा है।
अग्रिम जमानत मिलने के बाद ही रोहित जोशी पहुंचे थाने
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम जयपुर शहर के एक मीडिया कर्मी से रेप और उसके प्रायवेट वीडियो बनाकर वायरल करने समेत अन्य मामलों का है। जयपुर, सवाई माधोपुर, दिल्ली समेत कई शहरों में युवती के साथ रेप किया गया और वल्गैरिटी की सारी हदें पार की गई। घटना के बाद युवती ने पहले जयपुर और फिर सवाई माधोपुर में रोहित जोशी के खिलाफ रेप केस दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। तो 9 मई को दिल्ली के सदर बाजार थाने में रोहित जोशी के खिलाफ केस दर्ज कराया। उसके बाद दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए दो बार जयपुर आई लेकिन रोहित जोशी नहीं मिले।
इस बीच आरोपी ने भी अपनी तरफ से दिल्ली कोर्ट में युवती के खिलाफ हनीट्रैप कर फंसाने की कंपलेंट कर दी। उसके द्वारा की गई कंपलेन अभी फिलहाल प्रक्रियाधीन है। इन तमाम प्रक्रियाओं के बीच रोहित जोशी को गुरुवार को ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली और उसके बाद आज वह सदर बाजार थाने में पेश हुए। वहां उन से 6 घंटे तक पूछताछ की गई है । उन्हें दिल्ली नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़े- मंत्री पुत्र रेप केस मामलाः आरोपी रोहित जोशी को मिली अग्रिम जमानत, तीस हजारी कोर्ट ने की अर्जी मंजूर