चिंतन शिविर: सोनिया गांधी ने PM मोदी पर हमला बोला, कहा- भय में जी रहे लोग, अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस के चिंतन शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। देश में बांटने की राजनीति हो रही है। गांधी के हत्यारों का महिमामंडन होता है।

उदयपुर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी के तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र (Chintan Shivir) की शुरुआत राजस्थान के उदयपुर में भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना के साथ की। उन्होंने सरकार पर ध्रुवीकरण और देश में भय का माहौल बनाने का आरोप लगाया। सोनिया गांधी ने कहा कि देश में लोग लगातार भय में जी रहे हैं। अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। 

सोनिया गांधी  ने कहा कि अब तक यह स्पष्ट रूप से और दर्दनाक रूप से स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी और उनके सहयोगियों का वास्तव में उनके 'अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार' के नारे से क्या मतलब है। इसका मतलब है कि देश को ध्रुवीकरण की स्थायी स्थिति में रखना है। लोगों को निरंतर भय और असुरक्षा की स्थिति में रहने के लिए मजबूर करना है। अल्पसंख्यक हमारे समाज का एक अभिन्न अंग और हमारे गणतंत्र के समान नागरिक हैं। अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। अक्सर क्रूर तरीके से उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

Latest Videos

सोनिया गांधी ने कहा कि नव संकल्प चिंतन शिविर हमें उन कई चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर देता है, जिनका सामना देश भाजपा, आरएसएस और उसके सहयोगियों की नीतियों के परिणामस्वरूप कर रहा है। यह हमारे सामने आने वाले कई कार्यों पर विचार-विमर्श करने का भी अवसर है। यह राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में 'चिंतन' और हमारे पार्टी संगठन के बारे में सार्थक 'आत्मचिंतन' दोनों है। 

संगठन में बदलाव समय की जरूरत
पार्टी के बारे में बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि संगठन में बदलाव समय की जरूरत है। हमें अपने काम करने के तरीके को बदलने की जरूरत है। हमें संगठन को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर रखना होगा, पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है और यह चुकाने का समय है। हमें संघर्ष करना है और जीतना है। पहले जैसे हालत में पार्टी को ले आएंगे। एक बार फिर से साहस दिखाने की जरूरत है। हम अपनी कमजोरियों को जानते हैं।

यह भी पढ़ें- अप्रैल में शरद पवार से हुई 20 मिनट की मीटिंग का मोदी ने खोला सीक्रेट, 2 बार PM बनने के बावजूद क्या है ड्रीम

2024 के लोकसभा चुनाव पर चिंतन शिविर में हो रही चर्चा
बता दें कि कांग्रेस का चिंतन शिविर 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में हो रहा है। मंथन सत्र का मुख्य फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करना है। इस बैठक को 'नव संकल्प चिंतन शिविर' नाम दिया गया है। इसमें 2024 के आम चुनावों की रणनीति, ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला करने और आने वाली चुनावी चुनौतियों के लिए तैयारी पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने राज ठाकरे पर की आपत्तिजनक टिप्पणी कहा- "जो भौंकते हैं, उन्हें भौंकने दो"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़