कोरोना वायरस अब छोटे-छोटे बच्चे को अपना शिकार बना रहा है। जिन मासूमों की खेलने-कूदने के दिन हैं वह इस महामारी से संक्रमित हो गए हैं। ऐसा ही एक मार्मिक तस्वीर राजस्थान से सामने आई है। जहां एक पॉजिटिव 3 साल की बेटी की देखरेख के लिए मां वार्ड में रह रही है।
कोटा (राजस्थान). कोरोना वायरस अब छोटे-छोटे बच्चे को अपना शिकार बना रहा है। जिन मासूमों की खेलने-कूदने के दिन हैं वह इस महामारी से संक्रमित हो गए हैं। ऐसा ही एक मार्मिक तस्वीर राजस्थान से सामने आई है। जहां एक पॉजिटिव 3 साल की बेटी की देखरेख के लिए मां वार्ड में रह रही है।
बच्ची को अकेला छोड़कर जाने को तैयार नहीं मां
दरअसल, यह भावुक तस्वीर कोटा शहर के एक निजी अस्पताल की है। जहां संक्रमित बेटी के लिए कोरोना वार्ड में उसकी मां भी रह रही है। डॉक्टरों के समझाने के बाद भी महिला अस्पताल से नहीं जा रही है। महिला का कहना है कि वह अपनी बच्ची को अकेला छोड़कर नहीं जा जाएगी। चाहे फिर कुछ हो जाए।
दादा से संक्रमित हुई थी बच्ची
बच्ची के संक्रमित आने के बाद डॉक्टरों ने पूरे परिवार का कोरोना का सैम्पल लिया है। बच्ची के दादा पहले संक्रमित पाए गए थे। वहीं महिला से अस्पताल ने लिखित में अंडरटेकिंग लिया है। अगर आपको कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी ही होगी।