भगदड़ से 3 की मौत के बाद जागा प्रशासन, अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया देश का प्रसिद्ध मंदिर

देश भर में विख्यात सीकर का खाटू श्याम मंदिर रविवार रात 10:00 बजे से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

सीकर(Rajasthan).देश भर में विख्यात सीकर का खाटू श्याम मंदिर रविवार रात 10:00 बजे से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल 3 महीने पहले यहां भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब प्रशासन और मंदिर कमेटी ने इस पर निर्णय लेते हुए मंदिर में भक्तों के दर्शन की व्यवस्था और सुरक्षित बनाने के लिए मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में अब खाटू श्याम प्रेमियों को कई दिनों तक मंदिर में दर्शन नहीं हो पाएंगे।

मंदिर परिसर में किए जाएंगे ये बदलाव

Latest Videos

बीते सप्ताह सीकर के कलेक्टर डॉ अमित यादव और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने इस संदर्भ में बैठक की थी। बैठक के दिन ही तय हो चुका था कि मंदिर को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाएगा। ऐसे में रविवार को मंदिर कमेटी ने निर्णय करते हुए मंदिर को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। अब खाटू श्याम मंदिर एरिया में लगे जिगजैग में दर्शनों की कतार बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही यहां अन्य भी कई सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी। जिससे कि अगले साल फागुन महीने के पहले यहां आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। फागुन मेले में यहां करीब 10 दिन में 30 लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

1000 साल पुराना है मंदिर

मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन किसी भी बात पर यह नहीं चाहता है कि वापस भगदड़ जैसी कोई घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। सीकर का खाटू श्याम मंदिर करीब 1000 साल भी पुराना है। यह भगवान श्री कृष्ण के बर्बरीक अवतार का मंदिर है। इस मंदिर की मान्यता इतनी है कि यहां राजस्थान के अलावा करीब 10 से 12 राज्यों से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मेले के दौरान तो यहां विदेशी लोग भी बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं। भगदड़ की घटना के बाद पहले भी कई बार मंदिर को विशेष आयोजनों पर एक दिन पहले तैयारियों के चलते बंद किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग