जोधपुर में फिल्मी अंदाज में 4 साल के बच्चे का अपहरण: आरोपी पकड़ा तो खुला बड़ा राज, क्राइम की वजह शॉकिंग थी

राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां फुटपाथ पर परिवार के साथ सो रहे 4 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। वह भी सिर्फ एक हजार रुपए के लिए। पुलिस ने अब बच्चे को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


जोधपुर (राजस्थन). जोधपुर पुलिस ने उदयमंदिर थाना क्षेत्र से सोमवार आधीरात के बाद आरटीडीसी होटल के फुटपाथ पर सो रहे परिवार के चार साल के बच्चे के अपहरण का खुलासा करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इनमे एक महिला भीं शामिल है। पुलिस ने बताया की मंगलवार सुबह 5रू30 बजे  अपहृत बालक प्रदीप के परिजन थाने आए थे। जिसके 8 घंटे के अंदर बालक को मुक्त करवाकर वह आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवार को सौंपा है।

बच्चे को माता-पिता के बीच से उठाकर ले गए थे
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि झालावाड़ निवासी परिवार परिवार मजदूरी का काम करता है रात को सड़क किनारे इस होता है सोमवार को भी हमेशा की तरह परिवार सो रहा था इस दौरान रात करीब 12रू00 बजे दो युवक आए और गिरिराज के बेटे प्रदीप को उठाकर ले गए। इससे पहले रेकी भी की।

Latest Videos

आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर बच्चे को ले गए।
उन्होंने अपना हुलिया और पहचान छिपाने के लिए मुंह पर रूमाल माल बांध रखा था और मोटरसाइकिल की लाइट बंद कर रखी थी। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए टीम गठित कर अभय कमांड में आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए इसके अलावा एक टीम ने अन्य संभावित जगह पर दबिश दी। फुटेज से मिली जानकारी के।आधार पर बंटी मेघवाल आकाश भील को गिरफ्तार किया। 

संतान की चाह में किया ये कांड
डीसीपी  भूषण यादव ने बताया कि उनके मिलने वाली रेखा अपने पति से अलग रहती है उसके कोई संतान नहीं है उसने उन्हें बच्चा लाने का कहा था अगर बच्चा उसे देते हैं तो बड़ी रकम देगी। इसके लिए हजार रुपया एडवांस दिया। दोनों आरोपियों ने प्लान बना कर अपहरण कर इस बच्चे को रेखा को सौंपा था। जिसे बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna