सोशल मीडिया में भीलवाड़ा के युवक ने क्या शेयर कर दिया कि मिली जान से मारने की धमकी, जानें मामला

Published : Jul 18, 2022, 11:30 AM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 11:33 AM IST
सोशल मीडिया में भीलवाड़ा के युवक ने क्या शेयर कर दिया कि मिली जान से मारने की धमकी, जानें मामला

सार

युवक को यह धमकी सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के समर्थन में पोस्ट करने के बाद मिली है। गौरतलब है कि इससे पहले भी भीलवाड़ा में एक युवक और उसके जीजा को जान से मारने की धमकी मिली थी।

भीलवाड़ा. राजस्थान के उदयपुर में जून महीने में टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से हुई हत्या का मामला भी पूरी तरह से सुलझ नहीं पाया है। उससे पहले ही भीलवाड़ा में एक युवक को सोशल मीडिया मिली धमकी ने पूरे पुलिस बेड़े में हलचल मचा दी है। युवक को यह धमकी सोशल मीडिया पर धर्म के समर्थन में पोस्ट करने के बाद मिली है। मामले में युवक ने पुलिस में भी शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवक का भी पूरा ध्यान रख रही है जिससे उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो।

आसींद पुलिस थाना के इंचार्ज सतीश ने बताया कि इलाके के रहने वाले नारायण गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया है कि कुछ दिन पहले उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धर्म से जुड़ी की पोस्ट अपलोड की थी। जिसके बाद से उसे उसी पोस्ट पर दूसरे सुमदाय के नाम से धमकी मिल रही है। धमकी देने वाला युवक कह रहा है कि एक गर्दन निकल गई है, फिर भी शांत नहीं बैठोगे। इस पोस्ट के साथ उदयपुर हत्याकांड के मुख्य दोनों आरोपियों मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस का फोटो भी अपलोड किया है। 

युवक ने पुलिस को बताया मामला
अब यह धमकी मिलने के बाद नारायण बुरी तरह से डर चुका है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। साथ ही अपने सोशल मीडिया हैंडल भी पुलिस को दे दिए। वही पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस लगातार नारायण पर भी नजर रखे हुए हैं। जिससे कि उसकी जान पर कोई खतरा नहीं हो। गौरतलब है कि इससे पहले भी भीलवाड़ा में एक युवक और उसके जीजा को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसमें पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

धमकी देने वाले महफूज का कन्हैया लाल के हत्यारों से हो सकता है कनेक्शन
गौरतलब है कि इससे पहले उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रियाज भीलवाड़ा के आसींद का ही रहने वाला था। ऐसे में अब पुलिस का मानना है कि धमकी देने वाले आरोपी का मोहम्मद रियाज के बीच कोई कनेक्शन हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर बारीकी देख रही है। हालांकि अभी तक के एनआईए की जांच में सामने आ चुका है कि कन्हैया लाल के हत्यारों ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हुए थे जिनमें भीलवाड़ा टोंक समेत करीब 8 जिलों के सैकड़ों युवा उनसे जुड़े हुए थे। ऐसे में यह भी कहना गलत नहीं है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए धमकी देने वाले से मोहम्मद रियाज के संपर्क में आ सकता है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बन सकती है बाढ़ की स्थिति 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल