कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में हिजाब पर विवाद: नीट एग्जाम देने आईं मुस्लिम लड़कियों को परीक्षा देने से रोका...

कर्नाटक में हिजाब के विवाद के राजस्थान में भी हिजाब का मामला सामने आया है। जहां  रविवार को एनटीए नीट परीक्षा में मुस्लिम समुदाय की कुछ युवतियां हिजाब पहनकर एग्जाम देने के लिए पहुंची थीं। ऐसे में परीक्षा सेंटर पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 17, 2022 3:06 PM IST

जयपुर. बीते दिनों कर्नाटक में हिजाब के विवाद के बबाद राजस्थान में भी हिजाब पर बवाल हुआ। आज रविवार को एनटीए नीट परीक्षा में मुस्लिम समुदाय की कुछ युवतियां हिजाब पहनकर एग्जाम देने के लिए पहुंची। ऐसे में परीक्षा सेंटर पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया। करीब आधे घंटे तक समझाइश की गई। जिसके बाद सेंटर प्रभारी के लिखित आदेश पर युवतियों को हिजाब पहन कर ही एग्जाम देने दिया गया। 

युवतियों ने हिजाब पहनकर ही दिया एग्जाम
दरअसल, मामला राजस्थान के कोटा जिले का है। यहां मोदी कॉलेज में बनाए गए सेंटर पर मुस्लिम समुदाय की चार युवतियां हिजाब पहनकर नीट एग्जाम देने के लिए पहुंची। जो हिजाब पहनकर ही एग्जाम देने की बात पर एग्जाम सेंटर के बाहर सुरक्षा गार्डस से बहस करने लगी। ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाया कि ड्रेस कोड सभी धर्मों के लिए एक है। सभी लोग ड्रेस कोड की पालना कर रहे हैं। करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी दोनों चारो युवतियां नहीं मानी। ऐसे में एग्जाम सेंटर प्रभारी ने लिख कर दिया कि यह स्टूडेंट्स का खुद का निर्णय है। इसके लिए सेंटर स्टाफ की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। 

कोऑर्डिनेटर बोले - पुलिस फालतू में कर रही ऑब्जेक्शन
मामले को लेकर कोटा के नीट एग्जाम कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह ने कहा कि NTA की गाइड लाइन में हिजाब के लिए कोई भी डायरेक्शन नहीं था। हालांकि स्टाफ को निर्देश दिया गया था कि अच्छे से जांच की जाए। मामले का पता चला तो दिल्ली बात करके सभी युवतियों से राइटिंग में लेकर उन्हें प्रवेश दिया गया।

स्टूडेंट्स के कपड़ों की आस्तीन काटकर अंदर भेजे रहे थे
वही मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें केवल गेट के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसे में जिन लोगों ने फुल आस्तीन के कपड़े पहने हुए थे उनकी आस्तीन काटकर अंदर भेजे जा रहे थे। कुछ युवतियां हिजाब पहन कर आई थी। जिनकी तलाशी ली गई। युवतियों को रोका भी नहीं गया था। सेंटर स्टाफ ने भी युवतियों की तलाशी ली। और ऑब्जर्वर को सूचना दी गई। 
 

Share this article
click me!