राजस्थान: मटके से पानी पीने के चलते शिक्षक ने 9 साल के दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

राजस्थान के जालोर में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने मटके से पानी पीने के चलते 9 साल के दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई की। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। राजस्थान के जालोर जिले के एक निजी स्कूल में मटके से पानी पीने के चलते शिक्षक ने 9 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा सुराना गांव के एक स्कूल में पढ़ता था। 20 जुलाई को शिक्षक ने उसकी पिटाई की थी। शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

40 साल के आरोपी शिक्षक चैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसपर हत्या और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा, "जालौर के सायला थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा किए गए हमले के कारण छात्र की मौत दुखद है। आरोपी के खिलाफ हत्या और एससी/एसटी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है।"

Latest Videos

 

 

जालोर सीओ को ट्रांसफर किया गया केस 
जालोर के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने मामले को जालोर के मुख्य अधिकारी (सीओ) को सौंप दिया है। जालौर पुलिस ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा है कि घटना के संबंध में सीओ जालोर द्वारा सायला थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जालोर और सीओ जालौर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। 

यह भी पढ़ें- देश के रक्षा मंत्री ने राजस्थान को विदेशी हमलावरों से बचाने वाले शूरवीर की प्रतिमा का किया अनावरण

जांच समिति गठित
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी को प्रखंड शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने आदेश दिया है कि मामले की त्वरित जांच की जाए। इस मामले की जांच केस ऑफिसर योजना के तहत की जाए।

यह भी पढ़ें-  रिश्वत लेने के लिए जयपुर से हरियाणा चला गया एसएचओ का रीडर, मोटा पैसा लेते हुए पुलिस ने किया अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?