
जयपुर (राजस्थान). जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में दिल्ली नेशनल हाइवे पर आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना खतरनाक था कि एक कार करीब चालीस फीट तक उछली और दूसरी लेन से गुजर रही कार में जा घुसी। दोनो ही कारें चकनाचूर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति का हाथ कट गया जो करीब बीस फीट दूरी पर जाकर गिरा। दूसरे की गर्दन कट कई और कार में ही गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल हो गए। आठ में चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
दोनो लग्जरी कारें थी, चकनाचूर हो गई, चाय वाला बोला उड़ती हुई दिख रही थी कार
दरअसल ,यह भीषण हादसा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मनोहपुर थाना इलाके में एकता होटल के नजदीक हुआ। होटल के सामने डिवाईडर है। नेशनल हाइवे पर कारें तेजी से गुजरती हैं। एक कार जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी और दूसरी कार दूसरी ओर से दिल्ली से जयपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान जयपुर की ओर आ रही कार चालक के सामने सड़क पर गड्ढ़ा आ गया। कार चालक ने कार के स्टेयरिंग को तेजी से मोड़ा। गड्ढ़ा तो बच गया लेकिन कार बेकाबू हो गई। कार ने पहले डिवाईडर को टक्कर मारी और उसके बाद हवा में लहराती हुई करीब चालीस फीट तक उछली। उसके बाद डिवाईडर लांघकर सामने दूसरी ओर से आ रही कार में जा घुसी।
सड़क पर खून ही खून फैला फेल गया... शरीर के टूकड़े बिखरे हुए थे
बता दें कि यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कार चला रहे चालक का हाथ कटकर करीब बीस फीट दूरी पर जाकर गिरा। एक अन्य व्यक्ति की गर्दन कट गई। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। एकता होटल के नजदीक ही चाय की थड़ी लगाने वाले शंकर मीणा ने बताया कार हवा में उड़ रही थी, लग रहा था मानों किसी पिक्चर की शूटिंग चल रही है। कुछ ही देर में खून ही खून फैला था और शरीर के टूकड़े बिखरे हुए थे। दोनो कारों को हाइवे से हटाने में एक घंटा लग गया। इस दौरान जाम के हालात बन गए। दोनो की पहचान की जा रही है।
देखिए हादसे के बाद का खतरनाक सीन
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में 5वीं क्लास की छात्रा गर्भवती, सच सामने आया तो परिवार के उड़ गए होश
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।