जयपुर-दिल्ली हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट: चकनाचूर हो गईं कारें, किसी का हाथ कटा तो किसी की गर्दन हो गई अलग

राजस्थान के जयपुर से दिल्ल दहला देने वाला एक्सीडेंट की खबर  सामने आई है। जहां आमने सामने से आ रहीं दो कारें इतनी भयानक तरी के टकराईं की चालीस फीट तक हवा में उछली और एक दूसरे में जा घुसीं। दो लोगों की मौत हो गई।
 

जयपुर (राजस्थान).  जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में दिल्ली नेशनल हाइवे पर आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना खतरनाक था कि एक कार करीब चालीस फीट तक उछली और दूसरी लेन से गुजर रही कार में जा घुसी। दोनो ही कारें चकनाचूर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति का हाथ कट गया जो करीब बीस फीट दूरी पर जाकर गिरा। दूसरे की गर्दन कट कई और कार में ही गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल हो गए। आठ में चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 

दोनो लग्जरी कारें थी, चकनाचूर हो गई, चाय वाला बोला उड़ती हुई दिख रही थी कार 
दरअसल ,यह भीषण हादसा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मनोहपुर थाना इलाके में एकता होटल के नजदीक  हुआ। होटल के सामने डिवाईडर है। नेशनल हाइवे पर कारें तेजी से गुजरती हैं। एक कार जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी और दूसरी कार दूसरी ओर से दिल्ली से जयपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान जयपुर की ओर आ रही कार चालक के सामने सड़क पर गड्ढ़ा आ गया। कार चालक ने कार के स्टेयरिंग को तेजी से मोड़ा। गड्ढ़ा तो बच गया लेकिन कार बेकाबू हो गई। कार ने पहले डिवाईडर को टक्कर मारी और उसके बाद हवा में लहराती हुई करीब चालीस फीट तक उछली। उसके बाद डिवाईडर लांघकर सामने दूसरी ओर से आ रही कार में जा घुसी।

Latest Videos

सड़क पर खून ही खून फैला फेल गया... शरीर के टूकड़े बिखरे हुए थे
बता दें कि यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कार चला रहे चालक का हाथ कटकर करीब बीस फीट दूरी पर जाकर गिरा। एक अन्य व्यक्ति की गर्दन कट गई। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। एकता होटल के नजदीक ही चाय की थड़ी लगाने वाले शंकर मीणा ने बताया कार हवा में उड़ रही थी, लग रहा था मानों किसी पिक्चर की शूटिंग चल रही है। कुछ ही देर में खून ही खून फैला था और शरीर के टूकड़े बिखरे हुए थे। दोनो कारों को हाइवे से हटाने में एक घंटा लग गया। इस दौरान जाम के हालात बन गए। दोनो की पहचान की जा रही है।

देखिए हादसे के बाद का खतरनाक सीन

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में 5वीं क्लास की छात्रा गर्भवती, सच सामने आया तो परिवार के उड़ गए होश

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'