जयपुर. JDA सर्किल पर मंगलवार शाम 4 बजे कई गाड़ियां रेड लाइट पर खड़ी थीं। वे ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही थीं। तभी एक तेज रफ्तार कार उनके बीच आकर जा घुसी। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। यह शॉकिंग घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई। कार की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई पुनीत और विवेक पाराशर हवा में उछलकर करीब 60-70 फीट दूर जाकर गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट में कार ड्राइवर, उसकी मां सहित 5 अन्य लोग घायल हो गए।
एक्सीडेंट इतना भीषण था कि धमाके जैसी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। आवाज सुनकर वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल पहुंचाया। कार सवाईमाधोपुर हाल मानसरोवर हीरापथ निवासी वीरेंद्र जैन चला रहा था। उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के मुताबिक, वो अपने पिता का MRI कराने एसएमएस अस्पताल जा रहा था। तभी जेडीए चौराहे पर रेड लाइट देख कार के ब्रेक लगाने की बजाय एक्सिलेटर पर पैर रख दिया। आरोपी ठीक से कार चलाना नहीं जानता।