जयपुर के गांधीनगर में मां के साथ घूम रही 7 साल की बच्ची को घसीट ले गया डॉग, करानी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी

 राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुत्ते की खूंखार ब्रीड माने जाने वाले पिटगुल एक 7 साल के बच्चे पर टूट पड़ा। इस खतरनाक कुत्ते ने मासूम को बेरहमी से नोंच डाला। हाथ के एक हिस्से से मांस नोंचकर खा गया।  बच्ची की हड्डियां दिखने लगीं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2022 11:22 AM IST / Updated: Jun 22 2022, 05:32 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर से फिर एक डॉग अटैक की खबर सामने आई है। अभी कल ही जयपुर के बजाज नगर थाने में घर की मुखिया को काटने के मामले में सेंट बर्नार्ड डॉग को निगम वाले उठाकर ले गए।  इस घटना की जानकारी बजाज नगर थाना पुलिस को दी गई थी।  इस घटना के बाद अब एक और मामला सामने आया है, वह भी जयपुर का हैं। जयपुर से बजाज नगर थाने के नजदीक ही स्थित गांधी नगर थाना क्षेत्र का यह पूरा घटनाक्रम है।  इस बार विदेशी नस्ल के डॉग पिटबुल ने 7 साल की बच्ची पर हमला किया है।  बच्ची की आज प्लास्टिक सर्जरी की गई है।  

हाथ के एक हिस्से से मांस नोंचकर खा गया...बच्ची की हड्डियां दिखने लगीं
दरअसल, गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 साल की पूनम  16 जून की शाम को अपनी मां के साथ झालाना डूंगरी में शिव कॉलोनी के नजदीक एक पार्क में घूम रही थी।  शिव कॉलोनी में रहने वाली पूनम जब मां के साथ पार्क में घूम रही थी तो इसी दौरान पास में रहने वाला एक युवक पिटबुल डॉग को पार्क में घूमा रहा था। जबकि पार्क में डॉग्स को घुमाना अलाउड नहीं था। आरोप है कि जब बच्चे अपनी मां के साथ घूम रही थी थी तो इसी दौरान पिटबुल ने बच्ची पर अटैक कर दिया। पहले वह उसके पीछे भागा, जब बच्ची नीचे गिर गई तो उसके उल्टे हाथ को कोहनी पर से नोंच कर उसका मांस निकाल दिया। कुत्ते को घुमा रहे युवक ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते को काबू किया और फिर उसे अपने साथ ले गया। इस घटना से बच्ची की मां इतना डर गई कि वह चीख भी नहीं सकी।  

खून से लथपथ मासूम को मां बिलखते ले गई अस्पताल
बाद में कॉलोनी के लोग वहां पहुंचे और बच्ची को खून से सनी हालत में अस्पताल ले गए। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है । आज उसकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है।  उसके जांघ के नजदीक से स्किन निकालकर कोहनी के नजदीक लगाई गई है। उधर इतनी बड़ी घटना के बाद भी गांधीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है । अभी भी  पिटबुल उसी घर में बंधा हुआ है।  जहां पर वह रह रहा है।  पिटबुल के मालिक के खिलाफ बच्ची के परिजनों ने गांधीनगर थाने में शिकायत दी है । लेकिन इस शिकायत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

2 महीने के भीतर ही विदेशी नस्ल के डॉग का 10वां हमला
गौरतलब है कि जयपुर शहर में सिर्फ 2 महीने के भीतर ही विदेशी नस्ल के डॉग के हमलों के मामलों में 10 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इनमें से कुछ की तो प्लास्टिक सर्जरी भी कराई जा चुकी है।  बड़ी बात यह है कि इन 10 लोगों में से 6 बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें-सावधान! पिटबुल डॉग ने देखिए 9 साल के मासूम का क्या हाल कर दिया, थाने पहुंचा मामला

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल