जयपुर के गांधीनगर में मां के साथ घूम रही 7 साल की बच्ची को घसीट ले गया डॉग, करानी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी

 राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुत्ते की खूंखार ब्रीड माने जाने वाले पिटगुल एक 7 साल के बच्चे पर टूट पड़ा। इस खतरनाक कुत्ते ने मासूम को बेरहमी से नोंच डाला। हाथ के एक हिस्से से मांस नोंचकर खा गया।  बच्ची की हड्डियां दिखने लगीं।

जयपुर. राजधानी जयपुर से फिर एक डॉग अटैक की खबर सामने आई है। अभी कल ही जयपुर के बजाज नगर थाने में घर की मुखिया को काटने के मामले में सेंट बर्नार्ड डॉग को निगम वाले उठाकर ले गए।  इस घटना की जानकारी बजाज नगर थाना पुलिस को दी गई थी।  इस घटना के बाद अब एक और मामला सामने आया है, वह भी जयपुर का हैं। जयपुर से बजाज नगर थाने के नजदीक ही स्थित गांधी नगर थाना क्षेत्र का यह पूरा घटनाक्रम है।  इस बार विदेशी नस्ल के डॉग पिटबुल ने 7 साल की बच्ची पर हमला किया है।  बच्ची की आज प्लास्टिक सर्जरी की गई है।  

हाथ के एक हिस्से से मांस नोंचकर खा गया...बच्ची की हड्डियां दिखने लगीं
दरअसल, गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 साल की पूनम  16 जून की शाम को अपनी मां के साथ झालाना डूंगरी में शिव कॉलोनी के नजदीक एक पार्क में घूम रही थी।  शिव कॉलोनी में रहने वाली पूनम जब मां के साथ पार्क में घूम रही थी तो इसी दौरान पास में रहने वाला एक युवक पिटबुल डॉग को पार्क में घूमा रहा था। जबकि पार्क में डॉग्स को घुमाना अलाउड नहीं था। आरोप है कि जब बच्चे अपनी मां के साथ घूम रही थी थी तो इसी दौरान पिटबुल ने बच्ची पर अटैक कर दिया। पहले वह उसके पीछे भागा, जब बच्ची नीचे गिर गई तो उसके उल्टे हाथ को कोहनी पर से नोंच कर उसका मांस निकाल दिया। कुत्ते को घुमा रहे युवक ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते को काबू किया और फिर उसे अपने साथ ले गया। इस घटना से बच्ची की मां इतना डर गई कि वह चीख भी नहीं सकी।  

Latest Videos

खून से लथपथ मासूम को मां बिलखते ले गई अस्पताल
बाद में कॉलोनी के लोग वहां पहुंचे और बच्ची को खून से सनी हालत में अस्पताल ले गए। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है । आज उसकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है।  उसके जांघ के नजदीक से स्किन निकालकर कोहनी के नजदीक लगाई गई है। उधर इतनी बड़ी घटना के बाद भी गांधीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है । अभी भी  पिटबुल उसी घर में बंधा हुआ है।  जहां पर वह रह रहा है।  पिटबुल के मालिक के खिलाफ बच्ची के परिजनों ने गांधीनगर थाने में शिकायत दी है । लेकिन इस शिकायत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

2 महीने के भीतर ही विदेशी नस्ल के डॉग का 10वां हमला
गौरतलब है कि जयपुर शहर में सिर्फ 2 महीने के भीतर ही विदेशी नस्ल के डॉग के हमलों के मामलों में 10 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इनमें से कुछ की तो प्लास्टिक सर्जरी भी कराई जा चुकी है।  बड़ी बात यह है कि इन 10 लोगों में से 6 बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें-सावधान! पिटबुल डॉग ने देखिए 9 साल के मासूम का क्या हाल कर दिया, थाने पहुंचा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi