राजस्थान में बैंक एटीएम लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रदेश में लगातार तीसरी रात यानि मंगलवार 15 नवंबर को फिर एटीएम लूटा गया। पर इस बार इसमें हैरानी ये रही की क्राइम रोकने आए सुरक्षा गार्ड का सिर फोड़ बुरी तरह से घायल कर दिया।
दौसा (dausa). राजस्थान में एटीएम लूटना इतना आसान हो गया जैसे एटीएम से पैसा निकालना। इस इसमें फर्क इतना है कि आरोपी पैसा निकालने की जगह एटीएम ही उखाड़ ले जा रहे हैं। राजस्थान में तीन रात से लगातार तीन एटीएम उखाड़ लिए गए हैं। एक खाली था इसलिए छोड़ गए और दो एटीएम में करीब चालीस लाख रुपए थे। पहले सिरोही, फिर भीलवाड़ा और अब देर रात तीन बजे दौसा में एटीएम उखाड़ लिया गया। एटीएम में करीब दस लाख रुपए थे। एक निहत्थे गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसका सिर फोड़ दिया। हालत बेहद गंभीर है। पूरे घटनाक्रम की जांच सिकराय पुलिस कर रही हैं।
SBI के एटीएम में किया धावा, गार्ड को किया घायल
पुलिस ने बताया कि सिकराय रोड पर एसबीआई बैंक का एटीएम है। रात दो बजे तक वहां पर ऑडिट का काम चल रहा था। बैंक भी नजदीक ही है और बैंक के बाहर ही ये एटीएम रखा हुआ है। रात दो बजे जब टीमें बैंक से गई तो उसके बाद करती तीन बजे से साढ़े तीन बजे के बीच में ये घटना हुई। आठ लुटेरे कैंपर गाड़ी में आए। उनमें से दो ने गार्ड को पकड़ा, तीसरे ने सिर फोड़ दिया। एक अन्य ने वहां लगे सीसी कैमरों की वायर काट दी और बाकि बचे चार में से दो ने एटीएम को रस्से से बांध दिया। अन्य दो ने एटीएम को कैंपर से उखाड़ लिया। उसके बाद आठों ने मिलकर एटीएम की भारी भरकम मशीन को कैंपर में डाला और ले गए।
घटना को 15 से 20 मिनट में दिया अंजाम
सब कुछ सिर्फ पंद्रह से बीस मिनट में हुआ। आठ लुटेरों में से पांच के पास हथियार भी थे। इस घटना के बाद देर रात पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वारदात क बाद से पूरे शहर में खलबली मची हुई है। एटीएम में दस लाख रुपए थे जो दो दिन पहले ही भरे गए थे।