रहस्य से कम नहीं यह मामलाः सालों पुराने हरे भरे बरगद के पेड़ मे अचानक लग गई आग, लोगों का मानना अशुभ संकेत

Published : Dec 07, 2022, 12:23 PM IST
रहस्य से कम नहीं यह मामलाः सालों पुराने हरे भरे बरगद के पेड़ मे अचानक लग गई आग, लोगों का मानना अशुभ संकेत

सार

राजस्थान के दौसा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 40 से 50 साल पुराने बरगद के पेड़ में अचानक से आग लग गई। इस घटना के बाद ग्रामीण किसी अशुभ संकेत का इशारा मान रहे है। घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दौसा (dausa). हैरान करने वाली खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। दौसा शहर में एक पेड़ में अचानक आग लग गई। पेड़ करीब चालीस से पचास साल पुराना बताया गया है और पेड़ बरगद का है। कल रात तक भी यह पेड़ एक दम हरा भरा था, आग की कोई संभावना नहीं थी। लेकिन आज तड़के करीब चार बजे एक किसान ने पेड़ में सबसे पहले आग देखी और उसके बाद गांव के अन्य लोगों को मौके पर बुलाया। मामला दौसा जिले लवाण इलाके में स्थित बीणीवाली बालाजी रोड़ का है। 

आधी रात को लगी अचानक आग, पूरे गांव में फैली खबर
बालाजी रोड से होते हुए ही दौसा ही नहीं राजस्थान के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार मेंहदीपुरा बालाजी का मंदिर भी आता है। इस घटना से पूरे कस्बे और गांव में कौतूहल बना हुआ है। स्थानीय निवासी बिरधीचंद ने बताया कि कई सालों से ये पेड़ है। चूंकि बरगद का पेड़ है इसलिए कई तरह की मान्यताएं भी जुड़ी हैं। पेड़ ज्यादा विशाल नहीं था लेकिन बहुत छोड़ा भी नहीं था। हमेशा हरा भरा रहने वाला यह पेड़ आज इतनी तेली से जला कि किसी ने पैट्रोल डाला हो। दो दमकलों को दो घंटे लग गए आग काबू करने में।

पेड़ जलना बना रहस्य, ग्रामीण मान रहे अपशगुन
इस आग की घटना के बाद से गांव वाले इसे अपशगुन मान रहे हैं। पेड़ के नजदीक फिलहाल कोई नहीं जा रहा है। पेड़ में आग कैसे लग गई यह एक बड़ा रहस्य है। इस पेड़ के नजदीक न तो किसी का घर है और न ही बेहद नजदीक किसी का खेत है। आग लगने के बाद से अब डर का सा माहौल है। 

उल्लेखनीय है अगले सप्ताह राहुल गांधी भी दौसा जिले में आ रहे हैं। जिले में उनके स्वागत के लिए तैयारियां जारी है। राजस्थान में जितने दिन भी यात्रा रहेगी उसमें सबसे ज्यादा दिन की यात्रा दौसा में रहने वाली है। दौसा के बाद आसपास के जिलों में भी यात्रा का रुट रहेगा।

यह  भी पढ़े- यहां शादी से पहले लड़की का मां बनना है जरूरी, वरना हो जाता है अपशगुन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज