रहस्य से कम नहीं यह मामलाः सालों पुराने हरे भरे बरगद के पेड़ मे अचानक लग गई आग, लोगों का मानना अशुभ संकेत

राजस्थान के दौसा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 40 से 50 साल पुराने बरगद के पेड़ में अचानक से आग लग गई। इस घटना के बाद ग्रामीण किसी अशुभ संकेत का इशारा मान रहे है। घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दौसा (dausa). हैरान करने वाली खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। दौसा शहर में एक पेड़ में अचानक आग लग गई। पेड़ करीब चालीस से पचास साल पुराना बताया गया है और पेड़ बरगद का है। कल रात तक भी यह पेड़ एक दम हरा भरा था, आग की कोई संभावना नहीं थी। लेकिन आज तड़के करीब चार बजे एक किसान ने पेड़ में सबसे पहले आग देखी और उसके बाद गांव के अन्य लोगों को मौके पर बुलाया। मामला दौसा जिले लवाण इलाके में स्थित बीणीवाली बालाजी रोड़ का है। 

आधी रात को लगी अचानक आग, पूरे गांव में फैली खबर
बालाजी रोड से होते हुए ही दौसा ही नहीं राजस्थान के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार मेंहदीपुरा बालाजी का मंदिर भी आता है। इस घटना से पूरे कस्बे और गांव में कौतूहल बना हुआ है। स्थानीय निवासी बिरधीचंद ने बताया कि कई सालों से ये पेड़ है। चूंकि बरगद का पेड़ है इसलिए कई तरह की मान्यताएं भी जुड़ी हैं। पेड़ ज्यादा विशाल नहीं था लेकिन बहुत छोड़ा भी नहीं था। हमेशा हरा भरा रहने वाला यह पेड़ आज इतनी तेली से जला कि किसी ने पैट्रोल डाला हो। दो दमकलों को दो घंटे लग गए आग काबू करने में।

Latest Videos

पेड़ जलना बना रहस्य, ग्रामीण मान रहे अपशगुन
इस आग की घटना के बाद से गांव वाले इसे अपशगुन मान रहे हैं। पेड़ के नजदीक फिलहाल कोई नहीं जा रहा है। पेड़ में आग कैसे लग गई यह एक बड़ा रहस्य है। इस पेड़ के नजदीक न तो किसी का घर है और न ही बेहद नजदीक किसी का खेत है। आग लगने के बाद से अब डर का सा माहौल है। 

उल्लेखनीय है अगले सप्ताह राहुल गांधी भी दौसा जिले में आ रहे हैं। जिले में उनके स्वागत के लिए तैयारियां जारी है। राजस्थान में जितने दिन भी यात्रा रहेगी उसमें सबसे ज्यादा दिन की यात्रा दौसा में रहने वाली है। दौसा के बाद आसपास के जिलों में भी यात्रा का रुट रहेगा।

यह  भी पढ़े- यहां शादी से पहले लड़की का मां बनना है जरूरी, वरना हो जाता है अपशगुन

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi