राजस्थान में 5 दिन से पड़ी है पुजारी की लाश, BJP सांसद शव लेकर पहुंचे जयपुर..पुलिस को पता भी नहीं


दौसा के महवा क्षेत्र के टिकरी गांव में रहने वाले पुजारी शंभू शर्मा की 26 बीघा जमीन पर  भू-माफियाओं ने धोखाधड़ी करके जमीन पर कब्जा कर रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। अपनी संपत्ति जान के बाद पुजारी गहरे सदमे में आ गए और उनकी मौत हो गई।

दौसा. राजस्थान के दौसा में 6 दिन पहले हुई पुजारी शंभू शर्मा की हुई मौत पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शव का अभी तक अंतिम संस्कार तक नहीं हुआ है। स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर धरना दे रहे हैं। बता दें कि भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अगुवाई में यह विरोध परिवार को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि सांसद शव शव को गुपचुप तरीके से महवा से जयपुर लेकर पहुंच गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

दौसा से  जयपुर शिफ्ट हुआ ये धरना
दरअसल, अब पुजारी का शव ताबूत में रखकर राजधानी जयपुर में भाजपा नेता स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। आनन-फानन में पुलिस ने धरना दे रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया है। वहीं धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं लोगों ने प्रशसान और सरकार को मांगें माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी वह यहां से हिलेंगे भी नहीं। बता दें कि पिछले 5 दिन से सांसद टीकरी गांव के पुजारी की मौत के बाद उनका शव रखकर करीब 2 हजार लोग महवा में धरने पर बैठे थे। डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन जारी था। लेकिन अब यह विरोध जयपुर शिफ्ट हो गया है। 

Latest Videos

ये है पूरा मामला 
दौसा के महवा क्षेत्र के टिकरी गांव में रहने वाले पुजारी शंभू शर्मा की 26 बीघा जमीन पर  भू-माफियाओं ने धोखाधड़ी करके जमीन पर कब्जा कर रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। अपनी संपत्ति जान के बाद पुजारी गहरे सदमे में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद 29 मार्च को उनको महवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं हुआ तो 30 मार्च को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया। 2 अप्रैल को वह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि शंभू शर्मा यहीं के एक कृष्ण मंदिर के पुजारी थे और मूक-बधिर थे। 

'राजस्थान में हो रहीं पुजारियों की हत्या'
सांसद मीणा का कहना है कि पुजारी की मौत षडयंत्र के तहत हुई है, उनका कहना है कि रजिस्ट्री कराने के बाद से पुजारी सदमे में थे, इसलिए वह मामले में रजिस्ट्री कराने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं। वहीं भाजपा के जयपुर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में पुजारियों की हत्या हो रही है। मंदिर की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। लेकिन सरकार को कोई परवाह ही नहीं है। हमारी मांगें माने जाने तक धरना जारी रहेगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts