राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस: मिनिस्टर के बेटे को गिरफ्तार करने बंगले पर दिल्ली पुलिस, जारी सर्च ऑपरेशन

Published : May 15, 2022, 12:16 PM ISTUpdated : May 15, 2022, 12:22 PM IST
राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस: मिनिस्टर के बेटे को गिरफ्तार करने बंगले पर दिल्ली पुलिस, जारी सर्च ऑपरेशन

सार

राजस्थान की राजधानी  की एक युवती से दुष्कर्म मामले में मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद रोहित जोशी से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम आज सुबह जयपुर पहुंची।

जयपुर (राजस्थान). अशोक गहलोत सरकार में सबसे पावरफुल मिनिस्टर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की अब मुशिकलें बढ़ गई हैं। क्योंकि मंत्री पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद आज रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस मिनिस्टर साहब के आवाज पर सुबह से ही पहुंची है, लेकिन बेटा रोहित जोशी नहीं मिला। दबिश जारी है, किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है। 

पुलिस की खबर मिलते ही अंडरग्राउंड मंत्री का बेटा
दिल्ली पुलिस की एक टीम रोहित को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पहुंची, हालांकि दिल्ली पुलिस की टीम ने जयपुर पुलिस से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की 15 सदस्यीय टीम एसीपी के नेतृत्व में जयपुर पहुंची है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की टीम आज सुबह महेश जोशी के निजी आवास पर पहुंची जहा पर उन्हें रोहित जोशी नहीं मिला, इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले पर भी पहुंची वहां पर भी उन्हें रोहित जोशी नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने महेश जोशी के निजी आवास पर पोस्टर चस्पा कर 18 मई को रोहित जोशी को दिल्ली में अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि रोहित जोशी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर कहीं अंडरग्राउंड हो गया है जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम जयपुर में डेरा डाले बैठी है।

दिल्ली पुलिस ने मंत्री के बंगले के बाहर चिपकाया नोटिश
वहीं दिल्ली पुलिस ने रोहित जोशी की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री महेश जोशी के सरकारी और निजी बंगले पर 18 तारीख को दिल्ली में पेश होने के लिए नोटिस चिपकाया गया है। वहीं महेश जोशी की पत्नी बीमार हैं और वह अस्पताल में है। रोहित जोशी फिलहाल ना तो घर है ना ही अस्पताल है।

बेटे की गिरफ्तारी के साथ मंत्री की कुर्सी दांव पर
बता दें कि बेटे के कारनामों के आगे राजस्थान के दिग्गज मंत्री महेश जोशी की कुर्सी दांव पर है। मंत्री पुत्र रोहित जोशी का मामला दिल्ली तक जा पहुंचा है। इस घटना के बाद आलाकमान बेहद नाराज है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मंत्री के इस्तीफे और बेटे की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दल बीजेपी लगातारा अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ पहले ही हमलावार है। लगातार बीजेपी का विरोध जारी है। 

यह है मामला
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ 8 मई को राजधानी जयपुर की 24 वर्षीय युवती ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। पहले दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर काट मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर का होने के चलते जांच के लिए सवाई माधोपुर महिला थाने भिजवाया, जिसपर पीड़िता ने राजस्थान पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए साथ ही निष्पक्ष जाय नहीं किए जाने का अंदेशा जताया, इसके बाद दिल्ली केसदर थाना में ही पीडिता की शिकायत पर रोहित जोशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328,312 366,377, 506 और 509 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस मामला पार्ट 3: पिता बोले मुझे नहीं पता ऐसा कुछ हुआ है, पुलिस की जांच पर भरोसा

यह भी पढ़ें-'मैं रोती रहती वह नोंचता रहता, मेरे हाथ-पैर बांधकर बोलता मुझे खुश कर',राजस्थान के मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा