राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस: मिनिस्टर के बेटे को गिरफ्तार करने बंगले पर दिल्ली पुलिस, जारी सर्च ऑपरेशन

राजस्थान की राजधानी  की एक युवती से दुष्कर्म मामले में मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद रोहित जोशी से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम आज सुबह जयपुर पहुंची।

जयपुर (राजस्थान). अशोक गहलोत सरकार में सबसे पावरफुल मिनिस्टर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की अब मुशिकलें बढ़ गई हैं। क्योंकि मंत्री पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद आज रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस मिनिस्टर साहब के आवाज पर सुबह से ही पहुंची है, लेकिन बेटा रोहित जोशी नहीं मिला। दबिश जारी है, किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है। 

पुलिस की खबर मिलते ही अंडरग्राउंड मंत्री का बेटा
दिल्ली पुलिस की एक टीम रोहित को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पहुंची, हालांकि दिल्ली पुलिस की टीम ने जयपुर पुलिस से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की 15 सदस्यीय टीम एसीपी के नेतृत्व में जयपुर पहुंची है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की टीम आज सुबह महेश जोशी के निजी आवास पर पहुंची जहा पर उन्हें रोहित जोशी नहीं मिला, इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले पर भी पहुंची वहां पर भी उन्हें रोहित जोशी नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने महेश जोशी के निजी आवास पर पोस्टर चस्पा कर 18 मई को रोहित जोशी को दिल्ली में अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि रोहित जोशी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर कहीं अंडरग्राउंड हो गया है जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम जयपुर में डेरा डाले बैठी है।

Latest Videos

दिल्ली पुलिस ने मंत्री के बंगले के बाहर चिपकाया नोटिश
वहीं दिल्ली पुलिस ने रोहित जोशी की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री महेश जोशी के सरकारी और निजी बंगले पर 18 तारीख को दिल्ली में पेश होने के लिए नोटिस चिपकाया गया है। वहीं महेश जोशी की पत्नी बीमार हैं और वह अस्पताल में है। रोहित जोशी फिलहाल ना तो घर है ना ही अस्पताल है।

बेटे की गिरफ्तारी के साथ मंत्री की कुर्सी दांव पर
बता दें कि बेटे के कारनामों के आगे राजस्थान के दिग्गज मंत्री महेश जोशी की कुर्सी दांव पर है। मंत्री पुत्र रोहित जोशी का मामला दिल्ली तक जा पहुंचा है। इस घटना के बाद आलाकमान बेहद नाराज है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मंत्री के इस्तीफे और बेटे की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दल बीजेपी लगातारा अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ पहले ही हमलावार है। लगातार बीजेपी का विरोध जारी है। 

यह है मामला
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ 8 मई को राजधानी जयपुर की 24 वर्षीय युवती ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। पहले दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर काट मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर का होने के चलते जांच के लिए सवाई माधोपुर महिला थाने भिजवाया, जिसपर पीड़िता ने राजस्थान पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए साथ ही निष्पक्ष जाय नहीं किए जाने का अंदेशा जताया, इसके बाद दिल्ली केसदर थाना में ही पीडिता की शिकायत पर रोहित जोशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328,312 366,377, 506 और 509 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस मामला पार्ट 3: पिता बोले मुझे नहीं पता ऐसा कुछ हुआ है, पुलिस की जांच पर भरोसा

यह भी पढ़ें-'मैं रोती रहती वह नोंचता रहता, मेरे हाथ-पैर बांधकर बोलता मुझे खुश कर',राजस्थान के मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर