राजस्थान सरकार के मंत्री की मांग- The Kashmir Files के टिकट की तरह पेट्रोल-डीजल के फ्री कूपन बांटे BJP

Published : Mar 29, 2022, 01:49 PM IST
राजस्थान सरकार के मंत्री की मांग- The Kashmir Files के टिकट की तरह पेट्रोल-डीजल के फ्री कूपन बांटे BJP

सार

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा- इन लोगों को The Kashmir Files के टिकट की तरह पेट्रोल-डीजल के कूपन भी फ्री में देना चाहिए। जनता देख रही है कि कैसे एक पार्टी बार-बार धोखा कर रही है। 

जयपुर। पिछले एक हफ्ते से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद केंद्र की भाजपा सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है। राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार से अनोखी मांग तक रखी दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ा रही है। ये लोग रामभक्त नहीं, रावण भक्त हैं। रावण धोखेबाज था, भगवान राम धोखा नहीं करते थे। 

खाचरियावास ने आगे कहा- इन लोगों को The Kashmir Files के टिकट की तरह पेट्रोल-डीजल के कूपन भी फ्री में देना चाहिए। जनता देख रही है कि कैसे एक पार्टी बार-बार धोखा कर रही है। कांग्रेस पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी है। महंगाई को लेकर लोगों में आक्रोश है। 

यह भी पढ़ें- विरोध की एक तस्वीर ऐसी भी: न ट्रैक्टर न कार..राजस्थान में ऊंट-हाथी पर सवार होकर निकले मंत्री और MLA

भाजपा ने द कश्मीर फाइल्स के फ्री में टिकट बांटे थे
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद भाजपा ने इस फिल्म का खासा प्रमोशन किया था और देशभर में भाजपा नेताओं ने कई सिनेमाघर बुक किए गए थे और लोगों को फ्री में टिकट भी बांटे थे। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान चार महीनों से ज्यादा वक्त तक पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ। मार्च में चुनाव खत्म होते ही ईंधन के दामों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई। पिछले मंगलवार से सात बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल देश में सबसे महंगा 117.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि डीजल की कीमत 100.24 रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस MLA के बेटे पर गैंगरेप का केस, केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- इस्तीफा दें CM अशोक गहलोत, बताई वजह

यह भी पढ़ें- नाबालिग से गैंगरेप में फंसा कांग्रेस MLA का बेटा, BJP ने प्रियंका गांधी को टिकट भेजा, कहा- न्याय दिलाने आ जाओ

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 14 साल की लड़की से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे समेत तीन पर केस, BJP बोली- गुंडाराज आ गया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची