राजस्थान के RAS अफसर की लाश लटकी मिली, परिवार में 4 भाई-चारों सरकारी नौकरी में...लेकिन अब एक नहीं रहा

राजस्थान के धौलपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक आरएएस अफसर की लाश खेत में लटकी मिली। अफसर छुट्टी लेकर घर आया था, तभी उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले से खबर सामने आई है।  2019 में आर ए एस बने  अधिकारी की आज सवेरे जंगल में लाश मिली है।  वह अपने ही खेत में एक पेड़ से लटके हुए थे।  इस बारे में वहां पर बकरी चरा रहे एक किसान की नजर पड़ी और उसने उनके परिवार को सूचना दी । दोपहर  करीब 12:00 बजे के बाद शव को पुलिस की आवश्यक कार्रवाई के बाद नीचे उतारा गया और उसके बाद धौलपुर के बाड़ी में राजकीय चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया।

परिवार में 4 भाई, चारों सरकारी नौकरी में...पिता भी अफसर थे
बाड़ी पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले ही आसाराम गुर्जर अपने गांव आए थे।  2019 में वे आरएस बने थे । उसके बाद धौलपुर, अलवर ,करौली में उनकी पोस्टिंग रही । वह मूल रूप से धौलपुर के बाड़ी के गांव घड़ी जखौरा से थे।  पुलिस ने बताया कि वह चार भाई हैं।  अब उनकी मौत हो चुकी है । सबसे बड़े और सबसे छोटे भाई सरकारी टीचर हैं और उनसे बड़े एक और भाई rac में है । उनके पिता भी सरकारी टीचर के पद से रिटायर हुए हैं।  करीब 2 साल पहले उत्तर प्रदेश में रहने वाली एक युवती से उसकी शादी हुई थी।  उनकी करीब 6 महीने की बेटी भी है। आसाराम गुर्जर के परिवार ने पुलिस को बताया कि आसाराम ने किसी भी तरह के प्रेशर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।  ना ही उनकी किसी से रंजिश चल रही थी।  परिवार में भी किसी से कोई विवाद सामने नहीं आया है। 

Latest Videos

अफसर के मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप
 प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस इसे सुसाइड मान रही है, लेकिन उसके बावजूद भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।  आर एस अधिकारी की मौत के बाद धौलपुर जिला कलेक्टर ने धौलपुर पुलिस को जल्द से जल्द मामले की पूरी जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं । आसाराम गुर्जर फिलहाल करौली में तहसीलदार थे।

यह भी पढ़ें-कलेक्टर को गैंगस्टर ने भेजा लेटर, कहा- SP को बोलो मेरी गैंग को परेशान ना करें, अभी धंधा मंदा है...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस