कपल ने 8 लोगों के कारण किया सुसाइड, प्रेमिका ने सुसाइड नोट में जो लिखा उससे फैल गई सनसनी

Published : Aug 12, 2022, 02:12 PM ISTUpdated : Aug 12, 2022, 02:50 PM IST
कपल ने 8 लोगों के कारण किया सुसाइड, प्रेमिका ने सुसाइड नोट में जो लिखा उससे फैल गई सनसनी

सार

मामला धौलपुर जिले के सदर थाने इलाके के सांडा गांव के पास है। यहां गुरुवार देर रात प्रेमी युगल चलती ट्रेन के आगे कूद गए जिस कारण से दोनों की मौत हो गई। सुसाइड नोट में 8 लोगों का जिक्र किया गया है। 

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में एक प्रेमी जोड़े के आत्महत्या का मामला सामने आया है। दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मामला गुरुवार है। कपल के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। दोनों ने अपनी मौत के लिए 8 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। 

दरअसल, मामला धौलपुर जिले के सदर थाने इलाके के सांडा गांव के पास है। यहां गुरुवार देर रात प्रेमी युगल चलती ट्रेन के आगे कूद गए जिस कारण से दोनों की मौत हो गई। सुसाइड नोट से पहले लड़की ने सोशल मीडिया में सुसाइड नोट शेयर किया था। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट नाबालिग प्रेमिका ने लिखा था। सुसाइड नोट ने प्रेमिका ने अपने प्रेमी के परिजनों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा है। बताया जा रहा है कि प्रेमी लड़का मनियां का रहने वाला था और उसकी उम्र करीब 22 साल की थी।  

क्या लिखा सुसाइड नोट में
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा गया है कि सुनील, पूजा, पीयूष, पंकज, लक्ष्मी, भूरी देवी, रामवीर जुट्टो इन आठ लोगों के कारण हम लोग सुसाइड कर रहे हैं। हमारे मरने के बाद सोनू के घर वालों पर किसी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए। मैं ये सुसाइड नोट पूरे होश में लिख रही हूं। ये आठों लोग मुझ पर सोनू से शादी नहीं करने का प्रेसर बना रहे थे। और ये चाहते थे कि हम दोनों की मौत हो जाए। इसलिए हम दोनों मर रहे हैं। 

प्रेमी के घरवालों को बचाने की अपील
लड़की ने सुसाइड नोट में बार-बार इस बात का जिक्र किया है कि मेरे प्रेमी के घर वालों को हमारे मरने के बाद किसी भी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए। जानकारी के अनुसार, लड़की का नाम सपना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  कश्मीर में जवान शहीद: बेटी की शादी की तैयारी के बीच अब फूलों से बने रास्ते से निकालेगी पिता की अंतिम यात्रा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची