
जयपुर. राजस्थान में 22 अक्टूबर को धनतेरस की रात जहां जमकर खरीदारी हुई। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद जहां व्यापारी वर्ग के चेहरे पर खुशी लौटी है। वही सीकर के दो ज्वैलर भाइयों के लिए धनतेरस की यह रात किसी अमावस्या की काली रात से कम नहीं थी। क्योंकि देर रात घर लौटते समय इन दो ज्वैलर भाइयों से घात लगाकर बैठे पांच बदमाशों ने करीब 15 लाख के गहने और नगदी लूट लिए। और फिर दोनों भाइयों के साथ मारपीट कर फरार हो गए।
बुरी तरह दोनों भाइयों पर बरपाया कहर
घटना देर रात करीब 9:00 बजे बाद की है। सीकर के दो सर्राफा नितिन और अंकित दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में एक सुनसान जगह स्विफ्ट गाड़ी में बैठे बदमाशों ने दोनों भाइयों की गाड़ी को देखकर आगे लगा दी और फिर पहले तो पत्थर फेंके और उसके बाद अपनी गाड़ी से डंडे निकालकर दोनों भाइयों के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिससे दोनों भाई घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
सारा मामला सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड
दोनों घायलों के पिता रामगोपाल ने बताया कि उन्हें चांदी और सोने से बने आइटम दिवाली और दिवाली के बाद ग्राहकों को देने थे। लेकिन अब लूट हो जाने के बाद उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। रामगोपाल ने बताया कि लूट की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख है। पुलिस की मानें तो पूरी लूट रैकी कर की गई है। क्योंकि आरोपियों को पूरी जानकारी थी कि कौन सा रास्ता सुनसान है और कहां गाड़ियों की भी आवाजाही कम रहती है। घटना के बाद पांचों बदमाश अपनी कार लेकर एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंच गए। जहां उनका सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी रिकॉर्ड हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।