दिवाली मनाने जा रहे थे दो सगे भाई, लेकिन रास्ते में जो हुआ वो पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे, बस चीखे जा रहे

 राजस्थान में 22 अक्टूबर को धनतेरस की रात जहां जमकर खरीदारी हुई। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद जहां व्यापारी वर्ग के चेहरे पर खुशी लौटी है। वही सीकर के दो ज्वैलर भाइयों के लिए धनतेरस की यह रात किसी अमावस्या की काली रात से कम नहीं थी।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 23, 2022 5:13 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 22 अक्टूबर को धनतेरस की रात जहां जमकर खरीदारी हुई। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद जहां व्यापारी वर्ग के चेहरे पर खुशी लौटी है। वही सीकर के दो ज्वैलर भाइयों के लिए धनतेरस की यह रात किसी अमावस्या की काली रात से कम नहीं थी। क्योंकि देर रात घर लौटते समय इन दो ज्वैलर भाइयों से घात लगाकर बैठे पांच बदमाशों ने करीब 15 लाख के गहने और नगदी लूट लिए। और फिर दोनों भाइयों के साथ मारपीट कर फरार हो गए।

बुरी तरह दोनों भाइयों पर बरपाया कहर
घटना देर रात करीब 9:00 बजे बाद की है। सीकर के दो सर्राफा नितिन और अंकित दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में एक सुनसान जगह स्विफ्ट गाड़ी में बैठे बदमाशों ने दोनों भाइयों की गाड़ी को देखकर आगे लगा दी और फिर पहले तो पत्थर फेंके और उसके बाद अपनी गाड़ी से डंडे निकालकर दोनों भाइयों के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिससे दोनों भाई घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Latest Videos

सारा मामला सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड
दोनों घायलों के पिता रामगोपाल ने बताया कि उन्हें चांदी और सोने से बने आइटम दिवाली और दिवाली के बाद ग्राहकों को देने थे। लेकिन अब लूट हो जाने के बाद उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। रामगोपाल ने बताया कि लूट की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख है। पुलिस की मानें तो पूरी लूट रैकी कर की गई है। क्योंकि आरोपियों को पूरी जानकारी थी कि कौन सा रास्ता सुनसान है और कहां गाड़ियों की भी आवाजाही कम रहती है। घटना के बाद पांचों बदमाश अपनी कार लेकर एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंच गए। जहां उनका सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी रिकॉर्ड हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख