दिवाली के पावन पर्व पर जहां एक तरफ लोग नए वाहन खरीदते हैं। वहीं राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां यूट्यूबर अमित शर्मा ने अपनी कार में एक लाख रुपए के पटाखे ठसाठस भर दिए। इसके बाद आग लगा दी। पलभर में पूरी कार जलकर खाक हो गई।
जयपुर. सोश्ल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं। कई बार तो ऐसे ऐसे स्टंट और शॉट फिल्माए जाते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। ऐसा ही कारनामा किया है राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले एक युवक ने। सोशल मीडिया पर फेसस यूट्यूबर अमित शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार को ठसाठस भर दिया पटाखों से। एक लाख से भी ज्यादा पटाखे कार में चिपका दिए और उसके बाद कार को आग लगा दी। पूरी आतिशबाजी हो जाने के बाद जब कार की हालात देखी गई तो किसी को यकीन नहीं हुआ। इस वीड़ियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं। हर कोई हैरान हैं कार की हालत देखकर।
इस तरह से किया पूरा वीडियो शूट, पटाखों को रिमोड़ के जरिए लगाई गई आग
दरअसल अमित शर्मा ने कई तरह के वीडियो से यह नजारा शूट किया। इसके लिए मोबाइल कैमरे और डीएसएलआर कैमरे लगाए गए थे। इस पूरे सीन को बेहद सुरक्षित तरीके से फिल्माया गया था। दिवाली से पहले अमित ने लाल बम की लड़ियां एक कार पर चिपका दीं। करीब एक लाख से भी ज्यादा पटाखे कार पर चिपकाने के बाद अमित और उसकी टीम ने कार से शहर का भ्रमण भी किया। लोग उसके वीडियो बनाते रहे। उसके बाद एक खुले मैदान में कार से करीब दो सौ मीटर की दूरी बनाने के बाद कार रिमोड के जरिए ब्लास्ट कर दी। कार के शीशों पर पटाखे नहीं लगाए गए थे। ऐसा करने के बाद जब कार को आग लगाई गई तो नजारा हैरान करने वाला था।
लाखों लोगों ने देखा ये भयानक वीडियो
करीब बीस मिनट तक आतिशबजी हुई और उसके बाद भी कार पूरी तरह से सुरक्षित थी। हांलाकि कार का रंग बदल गया था लेकिन उसके बाद अलावा मजबूत काम को कोई खास नुकसान नहीं हुआ। उसके बाद कार को स्टार्ट किया गया तो कुछ प्रयासों के बाद कार स्टार्ट हो गई। गौरतलब है कि अमित शर्मा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं। उनके द्वारा किए गए प्रयोगों को बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर देखते हैं।