100 से ज्यादा चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में छूटे पुलिस को पसीने, चार किलोमीटर तक जंगलों में दौड़ाने के बाद में आया पुलिस के गिरफ्त में।
डूंगरपुर.राजस्थान की डूंगरपुर पुलिस ने चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना उदयपुर निवासी मदननाथ को 200 किमी दूर सिरोही के जंगलों में पीछा कर गिरफ्तार किया है। पिछले महीने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के सूने मकान में घुसकर आरोपी ने 25 लाख की ज्वैलरी चोरी की थी। जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी। आखिरकार सिरोही के जंगलों में भी पुलिस को चार किलोमीटर दौड़ाने के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। गोरधन विलास थाने में हिस्ट्रीशीटर घोषित आरोपी ने 29 साल की उम्र में 100 से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस को उससे कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
वारदात से 45 किमी दूरी तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले
बुधवार को वारदात का खुलासा करते हुए डूंगरपुर उप अधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि 19 अप्रेल को बैकर्स स्ट्रीट निवासी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर प्रशांत ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि वह किसी काम से कोटा गए हुए थे। उनके सूने मकान में घुसकर चोरों ने 25 लाख रुपए के गहने चुरा लिए। इस पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चोरों की तलाश शुरू की। इस दौरान दंपति के मकान व आसपास के इलाकों के अलावा 45 किमी दूरी तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिनके आधार पर घटना को मदननाथ की अंतर्राज्ययीय गैंग द्वारा अंजाम दिया सामने आया। इसके बाद पुलिस ने उसका लगातार पीछा जारी रखा। उसके सिरोही होने की सूचना पर पुलिस की टीम वहां भी भेजी गई। जहां वह स्वरूपगंज के जंगलों में छिपा हुआ था। जैसे ही उसे पुलिस के आने की सूचना हुई वह वहां से भाग खड़ा हुआ। बाद में पुलिस ने चार किमी पीछा कर उसे दबोच लिया। जिसने पूछताछ में डॉक्टर के घर चोरी सहित 100 से ज्यादा जुर्म किया जाना कबूल किया है।
राजस्थान व गुजरात थे निशाना
पुलिस उप अधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि मदननाथ काफी शातिर किस्म का बदमाश है। जो बहुत सफाई से वारदात को अंजाम देता है। शर्मा ने बताया कि उसकी गैंग के निशाने पर राजस्थान के अलावा गुजरात व अन्य राज्य थे। जहां उसने कई घटनाओं को अंजाम देने के साथ एक जुर्म में सजा भी काटी।
इसे भी पढ़े- अनोखा चोर: चोरी से पहले शराब और पान से करता है पूजा, पर्ची पर लिखता है- मै बहुत खतरनाक हूं.. पीछा मत करना