राजस्थान में ईद से एक दिन पहले पनीर और दूध क्यों फेंक रही है पुलिस, शहर में मचा हड़कंप, हो जाइए सावधान

ईद के त्यौहार में काम में लिया जाना था पनीर और दूध, पुलिस की अचानक छापेमारी से शहर में मचा हड़कंप कई किलो नकली माल किया नष्ट पहली बार ईद के समय की कार्रवाही।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से मीठी ईद से पहले  बड़ी खबर सामने आई हैं। राजधानी की पुलिस ने नकली दूध और पनीर बनाने वाले गिरोह पर छापा मारा है।  कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर नकली माल नष्ट कराया गया है और नकली माल बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं । मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। सबसे बड़ी कार्रवाई जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित श्याम वाटिका बेनाड रोड पर की गई है । यहां से पुलिस ने 400 किलो से भी ज्यादा नकली और सिंथेटिक पनीर एवं 200 किलो से भी ज्यादा  नकली गोल्ड दूध बरामद किया है। यह पूरा माल आज शाम तक दुकानों पर पहुंचाया जाना था जिसे देर रात से लेकर कल सवेरे तक शहर में सप्लाई किया जाना था । इस छापेमारी के बाद पूरे शहर में हड़कंप सा मच गया है।  शहर में कई जगहों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। 
त्यौहारों के समय चलाया जाता है अभियान
 अक्सर दिवाली के पांच दिवसीय त्यौहार से कुछ दिन पहले पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाती है । इस दौरान मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाते हैं और इन सैंपल के आधार पर नकली माल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। शहर में यह पहली बार हुआ है कि ईद से पहले इस तरह की बड़ी कार्रवाई की गई है। डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि हमीद का नाम के एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है उसके पास से यह माल बरामद किया गया है । नकली  पनीर और दूध को स्पाट पर ही  नष्ट करा दिया गया है । 

बदबूदार महौल और गंदे तरीके से तैयार किया दूध और पनीर 
डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस टीम कारखाने में पहुंची तो दुर्गंध के मारे पुलिस वालों का हाल भी खराब हो गया। वहां बन रहा दूध और पनीर बहुत ही गंदे तरीके से तैयार किया जा रहा था। जिसे बाद में वहां  काम करने वाले स्टाफ की मदद से माल को नष्ट कराया गया।  पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई गई है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह