राजस्थान में सात पुलिस रेंज और दो कमिश्नरेटर रेंज हैं। 46 पुलिस जिले हैं। 239 पुलिस सर्किल हैं और 894 पुलिस थाने हैं। राजस्थान में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए एसपी लेवल के अधिकारी भी अलर्ट हैं।
जयपुर. आज राजस्थान पुलिस के लिए बड़ा दिन है। पहली बार किसी त्योहार के लिए राजस्थान सरकार ने इतनी पुलिस फोर्स तैनात की है। आज प्रदेश की पुलिस का करीब 70 फीसदी जाब्ता बंदोबस्त के लिए शहरों में लगाया गया है। ईद पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक अलर्ट मोड पर हैं। प्रदेश में आज पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। छुट्टी के दिन भी आईपीएस और आरपीएसफ अफसर फील्ड में भेजे गए हैं।
राजस्थान पुलिस की दस में से सात एजेंसी फील्ड में भेजी गई, थाने हो गए खाली
राजस्थान में पुलिस की दस एजेंसियों में से सात को फील्ड ड्यूटी पर लगाया गया है। फील्ड में एटीएस, एसओजी और सीआईडी सीबी को छोड़कर एसटीएफ, आरएसी बटालियन, यातायात पुलिस, थानों का जाब्ता, क्यूआरटी, ईआरटी, पुलिस लाइन का जाब्ता शहरों में तैनात किया गया हैं। प्रदेश में 33 जिलों में तीन हजार से ज्यादा चेक पोस्ट हैं । लेकिन आज इन्हें बढ़ाकर पांच हजार से भी ज्यादा कर दिया गया है। मस्जिदों के बाहर पचास से लेकर तीन सौ तक का जाब्ता तैनात किया गया है।
इन शहरों पर सबसे ज्यादा ध्यान
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद समेत एक दर्जन से भी ज्यादा शहरों में तो जिले के कुल पुलिस बल की नब्बे फीसदी तक फोर्स को तैनात किया गया है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को लगातार पैट्रोलिंग करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस साल उदयपुर, जोधपुर, करौली, भीलवाडा, राजसमंद समेत छह जिलों में बवाल और उपद्रव हो चुका है। इन्हीं कारणों के चलते इंटरनेट तक को बंद किया जा चुका हैं
राजस्थान में पुलिस फोर्स की संख्या
राजस्थान में सात पुलिस रेंज और दो कमिश्नरेटर रेंज हैं। 46 पुलिस जिले हैं। 239 पुलिस सर्किल हैं और 894 पुलिस थाने हैं। 1217 पुलिस चौकियां हैं। इन बंदोबस्त के लिए एक लाख दस हजार पुलिसकर्मियों की पोस्ट सेंशन हैं। इनमें से 99 हजार पुलिसबल फिलहाल राजस्थान में मौजूद है। ग्यारह हजार पोस्ट वेकेंट हैं। 99 हजार में आईपीएस से लेकर कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- सीकर में तांत्रिक का गंदा खेल: 2 लड़कियों के साथ की रेप की कोशिश, मां को होश आया तो खिखाया ऐसा सबक