6 हजार KM दूर से खींच लाई मौत: शादी में फ्रांस से आया था भाई, लेकिन जाने से 1 दिन पहले मां-बेटे की मौत

Published : Dec 10, 2022, 06:34 PM ISTUpdated : Dec 10, 2022, 07:48 PM IST
6 हजार KM दूर से  खींच लाई मौत: शादी में फ्रांस से आया था भाई,  लेकिन जाने से 1 दिन पहले मां-बेटे की मौत

सार

राजस्थान के झुंझुनू से बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक भाई अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए 6700 किलोमीटर दूर फ्रांस से आया था। वह वापस जाने ही वाला था, लेकिन इसी बीच बाइक एक्सीडेंट में मां के साथ उसकी भी मौत हो गई।  

झुंझुनू (राजस्थान). हैरान करने वाली यह खबर राजस्थान के झुंझुनू शहर से है । झुंझुनू शहर की दूरी फ्रांस देश से करीब 6700 किलोमीटर से भी ज्यादा है। इतनी दूरी से अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने आए बड़े भाई की मौत हो गई। साथ में मां की जान भी चली गई । 2 दिसंबर को ही शादी के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। हर थोड़ी देर में रोने, चीखने और चिल्लाने की आवाज आती है । यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी कहानी जैसा ही है, लेकिन सच्चाई में घटित हुआ है ।

फ्रांस लौटने वाले थे...लेकिन मौत ने रोक लिया रास्ता
दरअसल, फ्रांस में काम करने वाले झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ निवासी हरिराम की मौत हो गई। हरिराम के साथ ही उसकी मां सावित्री देवी ने भी देह त्याग दी। हरिराम के छोटे भाई की शादी 2 दिसंबर को थी और वह 2 दिसंबर से कुछ दिन पहले फ्रांस से झुंझुनू आया था । भाई और परिवार के अन्य लोगों के लिए हरिराम उपहार भी लेकर आया था। वह 9 या 10 तारीख को वापस जाने वाला था ,लेकिन इससे पहले मौत ने उसका रास्ता रोक लिया।

ऐसे एक साथ मां-बेटे को लेने आई थी मौत
शुक्रवार दोपहर हरिराम अपनी मां सावित्री देवी को लेकर बाइक से मुकुंदगढ़ के मंडावा रोड से होता हुआ निकल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में मां और बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही घंटों के बाद अस्पताल में दोनों ने एक के बाद एक दम तोड़ दिया। 

बहू ठीक  से चेहरा भी नहीं देखा था और सास की मौत
 पूरा परिवार इस सदमे में है।  गांव में चूल्हे नहीं जले हैं।  मां और बेटे को एक साथ मुखाग्नि दी गई तो पूरा गांव श्मशान में दोनों को अंतिम विदाई देने आ पहुंचा । नई बहू के हाथ की मेहंदी भी अभी नहीं उतरी है कि सास हमेशा के लिए उसे छोड़कर चली गई है । इस पूरे घटनाक्रम के बारे में मुकुंदगढ़ पुलिस ने बताया कि हरिराम के पिता महिपाल सिंह नवलगढ़ के तहसीलदार के ड्राइवर हैं । इस घटना के बाद से पूरा परिवार भयंकर सदमे में है।  परिवार को एक ही सप्ताह में खुशियों के बाद इतना तगड़ा गम मिला है ,कि हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़ें-पति ने पत्नी को सरप्राइज देने रखी मैरिज एनिवर्सरी पार्टी, लेकिन बीवी की हो गई मौत...जेब में रखा रह गया गिफ्ट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply
मकर संक्राति पर इस शहर के लोगों के लिए बुरी खबर, पतंगबाजी पर रोक, वजह चायनीज मांजा नहीं