मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया बेटा, कर लिया सुसाइड, लिखा-कमिंग मम्मी, राखी के पैसे बहन को दे देना

राजास्थान के पाली जिले दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 19 साल का बेटा अपनी मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर पाया। डिप्रेशन में आकर उसने सुसाइड कर लिया। लिखा-मां आईएम कमिंग...राखी के पैसे बहन को दे देना....
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 12:45 PM IST / Updated: Jul 31 2022, 06:56 PM IST

पाली (राजस्थान). एक साल पहले हुई मां की मौत का सदमा बेटा बर्दाश्त नहीं कर पाया। जैसे तैसे उसने 1 साल निकाल दिया लेकिन जब वह पूरी तरह से डिप्रेशन में आया तो उसने अपने घर के कमरे में ही फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले 19 साल के लड़के ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने बताया कि मेरा कारण मैं खुद हूं किसी और पर आरोप मत लगाना मेरी दुनिया नहीं है और सॉरी मेरे पास जो पैसा है वह मेरी दो बहन को आधा-आधा रक्षाबंधन पर दे देना।

हादसे के वक्त बड़ी बहन घर में मौजूद थी
मामला राजस्थान के पाली जिले का है। जहां सेंचुरी गार्डन के पास रहने यश सुथार ने शनिवार शाम को अपने घर के कमरे में फंदा लगा दिया। जिस दौरान यह हादसा हुआ उसकी बड़ी बहन घर में ही मौजूद थी। लेकिन जब काफी देर के बाद भी यश कमरे से नहीं आया तो उसने कमरे में जाकर देखा तो यश का शव पंखे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद यश की बहन ने यह बात अपने पिता और मामा को बताई। जिनके घर पहुंचने के बाद यश को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

1 साल पहले ही महाराष्ट्र से लौटा परिवार
पाली में रहने वाला ही है परिवार पिछले कुछ सालों से महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहता था। जहां यश के पिता राजेंद्र फर्नीचर का काम करते थे। यश की मां पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रही थी 2021 में उनकी भी मौत हो गई। बीमारी के बीच यश ने अपनी मां की काफी सेवा की। जब मां खत्म हुई तो यश को भारी सदमा लगा और वह डिप्रेशन में रहने लगा। पिता राजेंद्र सुथार भी परिवार के साथ यहां इसलिए शिफ्ट हुए की अपनी मां की याद को भुला सके। जिस मकान में यश ने फंदा लगाया उसकी रजिस्ट्री भी उसके पिता राजेंद्र सोमवार को करवाने वाले थे लेकिन उसके पहले ही यह हादसा हो गया।

इंस्टाग्राम की बायो में लिखा तेरे बिना अधूरा रहा
यश ने अपनी इंस्टाग्राम में लिखा हुआ है कि मम्मी तेरे बिना अधूरा रहा। और दर्द में रहा। इन लाइनों से ही साफ जाहिर होता है कि यश अपनी मां को खोने के बाद कितना सदमे में था।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के श्रीगंगानगर में दुखद घटना: एक को बचाने में 5 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मचा कोहराम...


 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts