सार
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में दर्दनाक और दुखद खबर सामने आई है। जहां पानी की एक डिग्गी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। मासूमों की जान एक दूसरे को बचाने में चली गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक डिग्गी में डूबने से एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में दो लड़कियां और 3 लड़के हैं। जो अपने गांव के पास ही बनी डिग्गी में नहाने के लिए उतरे थे। लेकिन डिग्गी की गहराई ज्यादा थी। ऐसे में एक बच्चा आगे की तरफ गहराई में चला गया। जिसे बचाने के लिए सभी गहराई में गए और पानी में ही समा गए। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच
जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर में रहने वाले मजदूर परिवारों के बच्चे आज गुड्डी पूजन के लिए गांव के पास में नहीं टिक्की के नजदीक गए थे। इसी बीच डिग्री में एक का पैर फिसल गया और वह गहराई की तरफ चला गया। जिसे डूबते देख चारों बच्चे एक-एक कर पानी में गए और उनकी मौत हो गई। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच है जिनमें भावना निशा विनोद अंशु राधे और अंकित शामिल है। फिलहाल पांचों बच्चों के शवों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे गए हैं। मरने वाले सभी बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन लगते हैं। जिनके शव को देख आसपास के लोगों ने इनके परिवार वालों को सूचना दी थी।
यहां आए दिन ऐसे हादसे होते रहते
राजस्थान में डिग्गी में डूबने से हुई बच्चों की मौत का यह पहला मामला नहीं है इसी मानसून में बीकानेर जोधपुर डूंगरपुर समेत कई इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैं। दरअसल बारिश के मौसम में राजस्थान के कई इलाकों में पानी को इकट्ठा करने के लिए यह बनाई जाती है। किसी भी तरह से कवर नहीं किया जाता है जिसके चलते आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं।