खुशी खुशी घर लौट रहा था एक परिवार, लेकिन एक झटके में खत्म हो गया सब और तैरने लगी लाशें...

Published : Nov 24, 2019, 07:57 PM ISTUpdated : Nov 24, 2019, 08:12 PM IST
खुशी खुशी घर लौट रहा था एक परिवार, लेकिन एक झटके में खत्म हो गया सब और तैरने लगी लाशें...

सार

दर्दनाक घटना शनिवार दोपहर बांसवाड़ा के नवागांव में हुआ है। जहां एक शिक्षक अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ माता मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में उसकी बाइक एक नहर में जा गिरी। जहां बाप-बेटे की मौत हो गई।  

बांसवाड़ा (राजस्थान). सोचो अगर किसी के घर में एक साथ पिता-पुत्र की मौत हो जाए तो उसके परिजनों का क्या हाल होगा। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाल मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां बाप-बेटे की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मचा गया।

मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था परिवार
दरअसल, ये दर्दनाक घटना शनिवार दोपहर बांसवाड़ा के नवागांव में हुआ है। जहां एक शिक्षक देवीसिंह अपनी पत्नी दीपिका एवं दो बच्चे गौतम और निधि के साथ मोती माता जी के दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय उनकी बाइक अचानक तेज रफ्तार में असंतुलित होकर एक नहर में गिर गई। 

पत्नी तो निकल आई, लेकिन पति और बच्चे नहीं बचे
मृतक की पत्नी नहर में गिरने के कुछ देर बाद एक पाइप की मदद से बचकर बाहर आ गई। महिला चीखने-चिल्लाने लगी तो वहां पर आसपास के लोग पहुंच गए। लेकिन पति और उसके दो बच्चे बाहर नहीं निकल पाए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने जब रेस्क्यू ऑपरेशन किया तो देवी सिंह व उनके  बेटे गौतम के शव मिले। लेकिन बच्ची निधि का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिसकी तलाश फिलहाल जारी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची