आधी रात को नींद से उठा पिता और दो जवान बेटियों को मार दी गोली, इसके बाद भी नहीं रुका वो...

Published : Oct 20, 2019, 04:19 PM ISTUpdated : Oct 20, 2019, 04:29 PM IST
आधी रात को नींद से उठा पिता और दो जवान बेटियों को मार दी गोली, इसके बाद भी नहीं रुका वो...

सार

 श्रीगंगानगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को दुखी कर दिया है। जहां एक पिता ने आधी रात के बाद अपनी दो जवान बेटियों को गली मारी। इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। 

श्रीगंगानगर (राजस्थान). श्रीगंगानगर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों को गोली मारकर हत्या कर दी। फिर कुछ देर बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से पूरा गांव हैरान है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं पाया है। 

रात 4 बजे बेटियों को उतारा मौत के घाट
दरअसल, यह घटना सादुलशहर इलाके में रविवार रात सुबह चार बजे के आसपास की घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सरपंच गणपतराम का बेटा हनुमान दास एक शादी समारोह में शामिल होकर आधी रात को अपने घर लौटा था। वह सोने के लिए छत पर गया। लेकिन दो-तीन घंटे बाद वह नीचे वाले कमरे में आया जहां उसकी दोनों बेटियां सो रहीं थी। जहां उसने 22 साल की बड़ी बेटी अमनदीप और छोटी बेटी रमनदीप (20) को गोली मार दी। कुछ देर उसने खुद की कनपटी पर बंदूक रखकर आत्महत्या कर ली।

आखिर क्यों उठाया ये खौफनाक कदम
हादसे के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गोली की आवाज सुनकर तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां वह दोनों बेटियों को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जब यह घटना हुई उस समय घर अन्य परिजन भी मौजूद थे, लेकिन वह सभी सो रहे थे। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि हनुमान दास यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। लेकिन घटना के पीछे छुपे कारणों का अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी