मामलूी झगड़ा और क्रिकेट की पिच पर युवक को बैट से पीटकर मार डाला, राजस्थान के बांसवाड़ा का है मामला

Published : Oct 27, 2022, 06:57 PM ISTUpdated : Oct 27, 2022, 07:19 PM IST
मामलूी झगड़ा और क्रिकेट की पिच पर युवक को बैट से पीटकर मार डाला, राजस्थान के बांसवाड़ा का है मामला

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में एक युवक की मौत हो गई। एक ही टीम के खिलाड़ियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि टीम के एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर बल्ले से वार कर दिया।

बांसवाडा(Rajasthan).  राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में एक युवक की मौत हो गई। एक ही टीम के खिलाड़ियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि टीम के एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर बल्ले से वार कर दिया। खिलाड़ी को चोट इतनी ज्यादा लगी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भी तनावपूर्ण स्थिति हो गई। इलाके के सैकड़ों लोग परिवार परिवार के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग को लेकर हॉस्पिटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। 

घटना बांसवाड़ा शहर के कोतवाली इलाके की है। 23 साल का युवक अजय अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गया था। यहां क्रिकेट मैच में खेलने के दौरान ही उसका पड़ोस में रहने वाले किसी खिलाड़ी से कोई विवाद हुआ। हालांकि उस दौरान मौके पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने दोनों के बीच समझौता करवा दिया। लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ। जब अजय रात को अपने घर पर जा रहा था तो उसके पड़ोसी लड़के ने ही  अपने साथियों के साथ आकर उसके सिर पर बल्ले की मारी जिससे अजय के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। आज सुबह जैसे ही मौत की खबर मिली तो परिवार के लोग और समाज के लोग हॉस्पिटल गए। करीब 9 घंटे से ज्यादा हॉस्पिटल के बाहर धरना चला। जिसके बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए हुए हैं।

परिवार का इकलौता कमाने वाला था मृतक 
घटना में मृतक अजय की उम्र करीब 23 साल थी। वह प्राइवेट जॉब करता था। बचपन से ही उसे क्रिकेट खेलने का शौक था, लेकिन घर वालों को पता नहीं था कि यही क्रिकेट का शौक आखिर उनके घर के कमाऊ पूत की मौत का कारण बनेगा। थोड़े दिन पहले ही अजय के पिता की बाईपास सर्जरी हुई थी। अब इकलौते कमाऊ बेटे की मौत के बाद परिवार वालों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर