मामलूी झगड़ा और क्रिकेट की पिच पर युवक को बैट से पीटकर मार डाला, राजस्थान के बांसवाड़ा का है मामला

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में एक युवक की मौत हो गई। एक ही टीम के खिलाड़ियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि टीम के एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर बल्ले से वार कर दिया।

बांसवाडा(Rajasthan).  राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में एक युवक की मौत हो गई। एक ही टीम के खिलाड़ियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि टीम के एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर बल्ले से वार कर दिया। खिलाड़ी को चोट इतनी ज्यादा लगी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भी तनावपूर्ण स्थिति हो गई। इलाके के सैकड़ों लोग परिवार परिवार के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग को लेकर हॉस्पिटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। 

घटना बांसवाड़ा शहर के कोतवाली इलाके की है। 23 साल का युवक अजय अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गया था। यहां क्रिकेट मैच में खेलने के दौरान ही उसका पड़ोस में रहने वाले किसी खिलाड़ी से कोई विवाद हुआ। हालांकि उस दौरान मौके पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने दोनों के बीच समझौता करवा दिया। लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ। जब अजय रात को अपने घर पर जा रहा था तो उसके पड़ोसी लड़के ने ही  अपने साथियों के साथ आकर उसके सिर पर बल्ले की मारी जिससे अजय के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। आज सुबह जैसे ही मौत की खबर मिली तो परिवार के लोग और समाज के लोग हॉस्पिटल गए। करीब 9 घंटे से ज्यादा हॉस्पिटल के बाहर धरना चला। जिसके बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए हुए हैं।

Latest Videos

परिवार का इकलौता कमाने वाला था मृतक 
घटना में मृतक अजय की उम्र करीब 23 साल थी। वह प्राइवेट जॉब करता था। बचपन से ही उसे क्रिकेट खेलने का शौक था, लेकिन घर वालों को पता नहीं था कि यही क्रिकेट का शौक आखिर उनके घर के कमाऊ पूत की मौत का कारण बनेगा। थोड़े दिन पहले ही अजय के पिता की बाईपास सर्जरी हुई थी। अब इकलौते कमाऊ बेटे की मौत के बाद परिवार वालों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk