सीकर में होटल में खाना खाने को लेकर युवकों से हुआ था विवाद, 3 दिन बाद CCTV में कैद हुई सनसनी वारदात

घटना के बाद होटल व आसपास के इलाकों में अफरा तफरी व दहशत का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। फिलहाल होटल संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नेशनल हाईवे 52 पर गोरियां के पास स्थित होटल में तीन दिन पहले तोड़फोड़ के बाद बदमाशों ने शनिवार रात को फायरिंग कर दी। रात 11.45 बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने यहां दो फायर किए। जिनमें एक हवा में व दूसरा होटल में किया गया। जिसमें गोली होटल के शीशे को तोड़ती हुई पानी की टंकी में जा घुसी। इस दौरान होटल संचालक अनिल कुमावत काउंटर पर ही बैठा था। वहीं, एक परिवार भी खाना खाने आया हुआ था। घटना में सभी बाल बाल बच गए।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश होटल पर आते हुए दिख रहे हैं। जो पहले तो होटल के सामने स्थित पेड़ के पास रुके। बाद में थोड़ा आगे आकर फायरिंग करते हुए चंद सैकंडों में ही बाइक को घुमाकर वापस भाग गए। 

Latest Videos

होटल संचालक ने बताया जान को खतरा
होटल संचालक अनिल का आरोप है कि तीन दिन पहले होटल में अपने साथियों के साथ तोड़फोड़ करने वाला जाजम की ढाणी निवासी सुभाष यादव  व उसके साथी है। जिनसे उसे अब जान को खतरा है। होटल संचालक ने पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व अपनी सुरक्षा की मांग पुलिस से की है। 

खाने के रुपयों को लेकर शुरू हुआ था विवाद
होटल में विवाद चार दिन पहले खाने के रुपयों को लेकर हुआ था। अनिल कुमावत पुत्र मोहनलाल ने मामले में पुलिस में रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि नेशनल हाइवे पर गोरियां से त्रिलोकपुरा के बीच उसका खेतान नाम से एक होटल है।  होटल में बुधवार रात को करीब साढ़े दस बजे तीन युवक खाना खाने आए। जो खाना खाने के बाद जब सीधे जाने लगे तो उन्हें रुपयों के लिए टोका गया। इस पर वे अभद्रता करने लगे। धमकी दी कि उसे 'होटल चलाना सिखा देंगे'। इसके बाद एकबार तो तीनों युवक वापस चले गए। लेकिन, गुरुवार रात को करीब साढ़े दस बजे पांच युवक हाथ में लाठी व डंडे लेकर वापस आए। जिन्होंने आते ही होटल में मारपीट व तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। होटल में बाहर खड़ी गाड़ी के भी शीशे तोड़ दिए। उसकी गले की सोने की चैन तोड़कर साथ ले जाने के अलावा बदमाशों ने उसका मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया। रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच शनिवार रात को होटल में फिर फायरिंग हो गई।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के बूंदी में एक जज का सख्त आदेश, कहा- स्वर्गलोक तलाशो या पाताल लोक लेकिन 'भगवान' को लेकर आओ 

ऑनलाइन गेमिंग में किया ब्रेनवॉश, लड़की को लेने कतर से दौसा आया, बिहार में सामने आई शॉकिंग कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?