
अलवर, बदमाशों में ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का डर। राजस्थान में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला सरपंच के घर में घुसकर उसको गोली मार दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
पति की जान बचाने में पत्नी की कनपटी में लगी गोली
दरअसल, घटना अलवर जिले कीरतसिंहपुरा गांव में बुधवार रात को हुई। जहां चार से पांच बदमाशों ने रात करीब 9:30 बजे महिला सरपंच सुरेखा देवी के घर दरबाजा खटखटाया। जैसे ही सरपंच के पति ने गेट खोला तो आरोपी उनपर टूट पड़े और उनके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच युवक की चीखने की आवाज सुनकर पत्नी आई और पति को बचाने के चक्कर में उनकी कनपटी पर गोली लग गई। महिला ने जोर से बचाओ-बचाओ की अबाज लगाई, जिससे आस-पड़ोस के लोग वहां पहंचे। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले।
नींद से उठकर गईं महिला सरपंच और हो गया हमला
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस वहां पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच कर रहे थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि महिला सरपंच अपने पति मनोज कुमार के साथ घर मे सो रही थीं। इसी दौरान आरोपी उनके घर पर हमला करने के लिए पहंचे थे। हमने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई गई है। जल्द से जल्द सभी आरोपी हमारी हिरासत में होंगे।
पुलिस के कई अफसर महिला सरपंच से मिलने पहुंचे
महिला सरपंच पर गोली से हमले की खबर सुनते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस उपाधीक्षक व थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारी अस्पताल पहुंचे और महिला सरपंच से घटना की जानकारी ली। वहीं उनसे मिलने वालों की अस्पताल में भीड़ लगी हुई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि वो बदमाश कौन थे, जिन्होंने उनपर हमला किया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।