राजस्थान में 2 दलित भाइयों को जानवरों की तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल..घोंपा त्रिशूल

राजस्थान में मनावता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो दलित भाइयों को पहले जानवरों की तरह पीटा। आरोपियों का इतने में मन नहीं भरा तो उनके प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डाल दिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 5:50 AM IST

नागौर, राजस्थान में मनावता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो दलित भाइयों को पहले जानवरों की तरह पीटा। आरोपियों का इतने में मन नहीं भरा तो उनके प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डाल दिया और पेट में त्रिशूल घोंप दिया। 

दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना नागौर शहर में रविवार को हुई है। लेकिन इस घटना का वीडियो जब 19 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवकों की शिकायत दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। 

रबड़ की फैन बैल्ट और लात-घूसों से पीटा
पीड़ित ने अपने साथ हुई बर्बरता को पुलिस को बताई। कहा- वह करणू गांव में मोटरसाइकिल की एजेंसी पर अपनी बाइक की सर्विस कराने अपने चचेरे भाई के साथ गया था। वहां भींवसिंह ने उस पर गल्ले से रुपए चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद वो उसको एजेंसी के पीछे ले जा कर उससे रबड़ की फैन बैल्ट और लात-घूसों से बुरी तरह मारपीट की।

हाथ जोड़े, चीखते रहे.. लेकिन दरिंदे पानी पिलाकर पीटते रहे
युवक ने कहा-आरोपियों ने पहले हमको हाथापाई की और इसके बाद बेल्ट और तारों से पीटा। फिर इसके बाद वो बीच-बीच में हमको पानी पिलाते रहे और पीटते रहे। इतना ही नहीं उन्होंने  पेचकस में एक कपड़ा लपेटकर  हमारे गुप्तांगों में पेट्रोल डाल दिया।  कई बार हमने उन लोगों के हाथ जोड़े और छोड़ देने की भीख मांगते रहे। चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन वो दरिंदे अपना कहर बरपाते रहे। फिर आखिर में पड़ोसियों को फोन कर मौके पर बुलाया गया। तब जाकर उन्होंने हमको छोड़ा। 

सांसद बेनीवाल ने कहा- घटना मानवता को शर्मसार करने वाली
वहीं इस हैवानियत पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दलित युवकों के गांव पहंचकर उनके साथ लोगों द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार, गुप्तांगों पर पेट्रोल डालने तथा मारपीट की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया है। उन्होंने बताया कि मैंने अजमेर रेंज आईजी संजीव नार्जरी से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में सख्त कार्यवाही करके दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। यह घटना समाज के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
 

Share this article
click me!