
पुष्कर( Rajsthan). राजस्थान की धार्मिक नगरी कहे जाने वाले पुष्कर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां देर रात एक रिसोर्ट में विदेशियों की चल रही पार्टी में जमकर अश्लीलता परोसी जा रही थी। विदेशी लड़कियां बिकनी और लड़के शॉर्ट्स पहन कर डांस कर रहे थे। जब देर रात पुलिस ने दबिश दी वहां का नजारा देखकर पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई। पुलिस को देखते ही ये विदेशी युवा तालियां बजाने लगे और फिर पुलिस के सामने ही कपड़े पहनने लगे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को रात करीब 10:00 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि रिसोर्ट में तेज आवाज में ट्रांस म्यूजिक बज रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी। पुलिस टीम वहां पहुंची तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। अश्लील कपड़े पहनकर विदेशी पॉप म्यूजिक के साथ डांस में मदहोश थे। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई।
पुलिस को मिली शराब की बोतलें
पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की तो वहां बीयर की 60 से अधिक बोतलें मिलीं। मामले में पुलिस ने इस पार्टी को ऑर्गेनाइज करने वाले एक युवक तेजपाल को भी गिरफ्तार किया है। जिसने पुष्कर के गनाहेड़ा के एक रिसोर्ट में पार्टी का आयोजन किया था। पुलिस ने साउंड सिस्टम डीजे जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसके पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहला मामला नहीं है जब पुष्कर में ऐसी कोई पार्टी का आयोजन हुआ हो। इसके पहले भी पुलिस ने कई ऐसी पार्टियों में कार्रवाई की है। जिनमें विदेशी नशे की हालत में चूर मिले। दरअसल पुष्कर पर्यटकों की पहली पसंद है। ऐसे में हर रोज यहां सैकड़ों की संख्या में भारत घूमने आए विदेशी भी पहुंचते हैं जो यहां के रिसोर्ट में इस तरह की पार्टियों में शामिल होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इन विदेशियों को पुष्कर में हर तरीके का नशा बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। पुलिस के ढीले रवैए के चलते ज्यादा कोई कार्रवाई भी नहीं होती है। हाल ही में करीब 2 महीने पहले फ्रांस की एक युवती को अजमेर पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार भी किया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।