बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड सहित 3 गिरफ्तार

Published : Nov 16, 2019, 04:36 PM IST
बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड सहित 3 गिरफ्तार

सार

एसओजी ने परिवादी गोकुल राज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर गिरोह के सरगना हरिप्रकाश तोतला, हिंगोनिया निवासी रामनारायण जीतरवाल और झुंझुनूं निवासी आशीष कुमार गोरा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तोतला किशनगढ रेनवाल नगरपालिका का अध्यक्ष रह चुका है।

जयपुर: राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी ने बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरोह का कथित सरगना हरिप्रकाश तोतला नगरपालिका का अध्यक्ष रह चुका है।

एसओजी ने परिवादी गोकुल राज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर गिरोह के सरगना हरिप्रकाश तोतला, हिंगोनिया निवासी रामनारायण जीतरवाल और झुंझुनूं निवासी आशीष कुमार गोरा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तोतला किशनगढ रेनवाल नगरपालिका का अध्यक्ष रह चुका है।

नौकरी लगवाने के नाम पर दिया झांसा 

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बेराजगार युवाओं से विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपए लेना स्वीकार किया है। आरोपियों द्वारा कितने युवाओं को इस प्रकार नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया है, इस संबंध में गहन अनुसंधान जारी है। आरोपियों के पूरे नेटवर्क के बारे में पता किया जा रहा है।

एसओजी के अनुसार बेरोजगारों युवाओं से लाखों रूपए की ठगी करने वाला गिरोह जोबनेर-रेनवाल-फुलेरा-कालाडेरा सहित जयपुर जिले के ग्रामीण अंचल में सक्रिय है। गिरोह के सदस्य कई वर्षों से विभिन्न जेवीवीएनएल हेल्पर, एलडीसी भर्ती, महिला सुपरवाइजर, अध्यापक, राजस्थान पुलिस, पशुधन सहायक आदि में भर्ती का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से वसूली कर रहे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर