इश्कियां गणेश में पूरी होती है प्रेमी जोड़ों की मुराद, 100 साल पुराने मंदिर में लगती है मोहब्बत की अर्जियां

राजस्थान के जोधपुर जिले में गणेशजी का एक फेमस मंदिर है इसे लोग इश्किया गणेश के नाम से जानते हैं। इस मंदिर का खास बात ये है कि यहां प्रेमी जोड़े आकर अपनी मुराद को पूरा करने के लिए मोहब्बत की अर्जी लगाते हैं।  

Pawan Tiwari | Published : Aug 31, 2022 4:03 AM IST

जोधपुर. आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर गणेशजी का पूजन होता है। जगह-जगह पर पंडाल सजाए जाते हैं। मंदिरों में सुबह से ही गणेशजी की पूजा अर्चना करने के लिए कतार लग गई हैं। गणेश चतुर्थी पर हम आपको ऐसे गणेश जी के बारे में बताते हैं जो दुनिया भर में इकलौते हैं। ये गणेश जी प्रेमियों की सबसे पहली पसंद हैं और इनके दर्शन के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं। यह मंदिर राजस्थान के जोधपुर जिले में है। 

इश्किया गणेश पड़ा नाम
स्थापना के समय नाम तो कुछ और रखा गया था लेकिन अब इनका नाम सालों से इश्किया गणपति है। माना जाता है कि ये प्रेमी जोड़ों को मिलाते हैं। बस एक बार अर्जी मिल जाए। इसके लिए भक्त अपने-अपने लव लेटर लेटर गणेश मंदिर में पहुंचते हैं।  

Latest Videos

जोधपुर में स्थित हैं इश्किया गणपति
दरअसल जोधपुर शहर के परकोटे यानी पुराने जोधपुर शहर में स्थित गणेशजी के मंदिर को इश्किया गणेश के नाम से जाना जाता है। आड़ा बाजार जूनी मंडी में स्थित इस गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर मेले सा माहौल रहता है और साथ ही हर बुधवार बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि यहां पर प्रेमी जोड़े पत्र लिखकर छोड़ते हैं तो उनकी मुराद पूरी होती है। मंदिर का नाम वैसे गुरु गणपति मंदिर है, लेकिन यहां आने वाले भक्तों की संख्या अधिकतर युवाओं ही होती है।

100 साल पुराना है मंदिर
संकरी गली के अंतिम छोर पर स्थित यह मंदिर करीब सौ साल से भी पुराना है। ऐसा कहा जाता है कि महाराजा मानसिंह के समय गुरु गणपति की मूर्ति गुरों का तालाब की खुदाई के दौरान मिली थी। बाद में गुरों का तालाब से एक तांगे में मूर्ति को विराजित कर जूनी मंडी स्थित निवास के समक्ष चबूतरे पर लाकर प्रतिष्ठित किया गया था। कई साल पहले यहां प्रेमी जोड़ों ने मन्नत मांगी थी और वह पूरी होने के बाद गणपति का नाम इश्किया गणपति हो गया।

इसे भी पढ़ें-  कहीं धान से तो कहीं माचिस से बनाई गई मूर्तियां, गणेश चतुर्थी में देखें इको फ्रेंडली प्रतिमाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव