गंगानगर में दिल दहलाने वाली घटनाः 20 रु. का सामान उधार ना दिया तो मार डाला, पिता-चाचा भी खून से लथपथ

Published : Oct 21, 2022, 07:53 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 08:09 PM IST
गंगानगर में दिल दहलाने वाली घटनाः 20 रु. का सामान उधार ना दिया तो मार डाला, पिता-चाचा भी खून से लथपथ

सार

राजस्थान के गंगानगर में दिवाली से तीन दिन पहले एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है, जहां मात्र 20 रुपए का सामान उधार नहीं देने पर आरोपियों ने युवक की बेरहमी से चाकूओं  हत्या कर दी। मामला गुरुवार देर रात का है। जिसमें शिकायत आज दर्ज की गई। 

गंगानगर.राजस्थान में दिवाली से महज 3 दिन पहले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिर्फ 20 रुपए की उधारी नहीं देने पर  हत्या कर दी गई।  जिन बदमाशों ने हमला किया उनकी पहचान नहीं की जा सकी है। उनके बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है, लेकिन इससे पहले जवान बेटे की मौत के बाद परिवार समेत पूरे मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है । 20 साल के संदीप को इतने निर्दई तरीके से मारा गया कि उसका शव देखने के बाद परिवार घंटों रोता चीखता रहा।  यह पूरा घटनाक्रम संगरिया थाना क्षेत्र में बीती रात का है ।

रात में उधार सामन मांगने आए
पुलिस ने बताया कि पुराने सिनेमा वाली गली में देर रात करीब 10:00 बजे देवीलाल, उसका भाई अशोक कुमार और देवीलाल का बेटा संदीप अपनी दुकान पर बैठे थे। देवीलाल परचून की दुकान के बाहर ही लोहार का काम कर रहा था। रात करीब 10:00 बजे दो लड़के वहां आए और उन्होंने 20 रुपए का सामान उधार मांगा, लेकिन संदीप ने सामान देने से इंकार कर दिया और उनको वहां से चले जाने के लिए कहा। उन्होंने विरोध किया तो पिता देवीलाल और चाचा अशोक कुमार ने भी बेटे संदीप का साथ दिया और उन दोनों को वहां से भगा दिया।

उधारी पर सामान न देने का खौफनाक बदला लिया
रात 10:00 बजे बाद दोनों भाई और बेटा दुकान बंद कर पैदल पास ही स्थित अपने घर में जा रहे थे। कोर्ट रोड पर स्थित घर जाने के दौरान अचानक उन दोनों बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। दोनों के हाथ में चाकू थे।  उन्होंने चाकू निकालकर देवीलाल, उसके भाई अशोक और देवीलाल के बेटे संदीप पर हमला कर दिया।  देवीलाल की आंख फोड़ दी, सर में चाकू मार दिया, कान और गले पर भी कई वार किए। पेट, पीठ और कमर पर भी कई जगह चाकू मारे। छोटे भाई अशोक के भी पेट,  कमर,  जांघ और हाथों पर चाकू से गंभीर घाव दे दिए।

दोनो को बचाने के चक्कर में गई युवक की जान
पिता और चाचा को बचाने के दौरान संदीप के पेट, पीठ और कमर में चाकू से दर्जनों बार किए गए । उसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। तीनों अचेत होकर सड़क पर गिर गए।  देर रात ही तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज संदीप की मौत हो गई। वहीं उसके पिता देवीलाल की हालत बेहद गंभीर है। संदीप के चाचा अशोक को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया है। 

वहीं घटना के बाद से पुलिस पूरी रात से आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन वह गायब है। इलाके में इस तरह की खौफनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों और दुकानदारों में डर का माहौल है।

यह भी पढ़ेजमीनी विवाद ने फिर ली जानः औरतों की लड़ाई में दादी की गोद से गिरी मासूम की हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर
ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video