गंगानगर में हनीट्रैपः महिला ने हेड कांस्टेबल को पटका, कपड़े उतार दनादन शूट किया न्यूड वीडियो, फिर शुरू हुआ खेल

राजस्थान (Rajasthan) के गंगानगर (Ganganagar) शहर के पदमपुर थाने में एक हेड कांस्टेबल ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का शिकार हो गए। कांस्टेबल का अश्लील वीडियो बनाकर यह गिरोह उन्हें लगातार ब्लैकमेल करके पैसों की डिमांड कर रही थी।

गंगानगर. इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक पुरुष अभी फरार चल रहा है। गिरफ्तार महिलाओं में एक उसी थाने की सीएलजी मेंबर सुखप्रीत कौर है। 

मामले की जांच कर रहे करणपुर सीईओ सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया-  हेड कांस्टेबल गुरुदेव सिंह के साथ यह घटना घटित हुई है।  गुरुदेव बुधवार दोपहर निजी काम से बाजार में गया था। इस दौरान उसे सुखप्रीत ने फोन कर बुलाया और कहा- पिछले दिनों जो नाबालिक लड़की गायब हुई थी, वह उसे मिल गई है। वह उसके घर में है। इस लड़की को गुरुदेव सिंह काफी समय से तलाश कर रहा था। सूचना मिलते ही वो अपना निजी कार्य छोड़कर तुरंत सुखप्रीत के घर जा पहुंचा। 

Latest Videos

सुखप्रीत ने पूरा जाल बिछा कर रखा था। जैसे ही गुरुदेव कमरे में गया सुखप्रीत ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। वहां पहले से मौजूद एक महिला और पुरुष ने उसे बंधक बना लिया। उन लोगों ने गुरुदेव की पैंट उतार दी। अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। 
मुश्किल से गुरुदेव जान बचाकर भागा और सीधा थाने पहुंचा। थानाधिकारी को उसने यह बात बताई। बुधवार दोपहर के बाद से गुरुवार शाम तक सुखप्रीत और उसके दोनों साथी लगातार गुरुदेव को फोन करके 3 लाख रु. की डिमांड कर रहे थे। 

इन लोगों ने फोन पर कहा- रुपए नहीं दिया तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। उसके परिवार के सदस्यों को भी यह भेज देंगे। फोन कॉल्स के बाद थाना अधिकारी ने एक टीम बनाई और सीओ को तुरंत कार्रवाई करते हुए सुखप्रीत और उसकी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुखविंदर के पास से जो मोबाइल बरामद किया है, उसमें गुरुदेव सिंह के अलावा अन्य लोगों के भी अश्लील वीडियो हैं। पुलिस का मानना है कि दोनों महिलाएं हनीट्रैप का रैकेट चलाकर लोगों को फांसती हैं।

ये भी पढ़ें

सिरदर्द की गोली के कारण मेडिकल वाले के लूट गए 18 हजार रुपए, जयपुर में हुए अनोखी वारदात
जब लड़ते-लड़ते शोरूम में घुस गए दो सांड, श्रीगंगानगर की सड़क में ऐसा गदर मचा कि देखते रह गए लोग
राजस्थान के बूंदी में एक जज का सख्त आदेश, कहा- स्वर्गलोक तलाशो या पाताल लोक लेकिन 'भगवान' को लेकर आओ

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता