अमरनाथ में गंगानगर के तीन लोगों की मौत के बाद परिवार के साथ हो गई एक और बड़ी त्रासदी.. रोता रह गया परिवार

अमरनाथ यात्रा त्रासदीःअंतिम संस्कार से ठीक पहले शव देख तो मच गया बवाल,एक जैसे नाम होने से भेजी किसी और की बॉडी। जिस महिला की मौत हुई उनका शव बदल गया, इस कारण अटका अंतिम संस्कार। अब तक 16 जाने जा चुकी हैं इस त्रासदी में, 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 10, 2022 7:26 AM IST

गंगानगर. राजस्थान के गंगानगर जिलें में रहने वाले परिवार के उपर अमरनाथ यात्रा के दौरान दुखों का जो पहाड़ टूटा उससे एक साथ कई परिवार तहस नहस हो गए। इस हादसे में दो परिवारों के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। तीनों के शवों को एक ही समय पर अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन एक गफलत के कारण तीन में से दो लोगों का अंतिम संस्कार अटग गया है। इस कारण परिवार के लोग परेशान हैं। गंगानगर में जिन कॉलोनियों में ये परिवार रहते हैं वहां पर मातम पसरा हुआ है। 

सुनीता वाधवा के शव की जगह, दूसरी महिला का शव भेज दिया
दरअसज गंगानगर निवासी खत्री और वाधवा परिवार के सात लोग चार जुलाई को अमरनाथ गए थे। वहां पर शुक्रवार को हुई त्रासदी में खत्री परिवार के मुखिया सुशील खत्री की मौत हो गई। साथ ही उनके समधी मोहन लाल और उनकी पत्नी सुनीता वाधवा भी इस त्रासदी की भेंट चढ गए। तीनों के शवों को गंगानगर लाने के लिए परिवार ने सरकार से गुहार लगाई तो केंद्र ने शवों को श्री नगर से दिल्ली हवाई जहाज से भेजे और उसके बाद दिल्ली से उनके जिलों में भिजवाने की प्रक्रिया शुरु की गई। लेकिन देर रात इस प्रक्रिया के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब परिजनों  को सुनीता वाधवा का शव नहीं मिला। वाधवा के शव की जगह किसी अन्य महिला का शव रखा था। बताया जा रहा है कि शव किसी अन्य महिला का था। जो माहराष्ट्र की रहने वाली थीं । उनका नाम भी सुनीता बताया गया है। 

Latest Videos

परिजनों को सांत्वना दी सीएम ने, पांच-पांच लाख की घोषणा
उधर पीड़ित वाधवा और खत्री परिवार से सीएम अशोक गहलोत ने फोन पर बातचीत कर परिवार को सांत्वना दी है। उन्होनें तीनों मृतकों के परिजनों को सीएम फंड से पांच पांच लाख रुपए देने की भी घोषण की है और साथ ही परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है। उधर पूर्व सीएम वसुंधरा ने भी परिवार के सदस्यों के हाल चाल जाने हैं।

यह भी पढ़े- अमरनाथ त्रासदी अपडेटः राजथान के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में तीसरा शव भी मिला 

 अमरनाथ हादसा: 8 दिन पहले हुए थे रिटायर, घरवालों से कहा था पहली यात्रा अमरनाथ की करेंगे, हादसे में मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography