गैंगस्टर की सरेआम धमकी: राजू ठेहट को हमने 25 गोलियां मारी, अब तुझे 50 मारूंगा, कल का सूरज नहीं देख पाएगा

Published : Dec 13, 2022, 04:26 PM ISTUpdated : Dec 13, 2022, 05:51 PM IST
  गैंगस्टर की सरेआम धमकी: राजू ठेहट को हमने 25 गोलियां मारी, अब तुझे 50 मारूंगा, कल का सूरज नहीं देख पाएगा

सार

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदरा ने जयपुर के एक बिजनेमैन को जान से मारने की धमकी दी है। उसको कॉल कर कह-हमने उसे  25 गोलियां मारी, अब तेरा नंबर है। अगर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं दी तो नए साल का सूरज नहीं देख पाएगा। 

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर माने जाने वाले गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने राजस्थान में एक और कांड़ कर दिया। राजधानी जयपुर के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर से गोदारा के नाम पर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई हैं। रंगदारी नहीं देने पर 50 गोलियां मारने की धमकी दी हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल फोन करने वालों की तलाश की जा रही है। 

5 करोड़ नहीं दिए तो कल का सूरज नहीं देख पाएगा
मामले की जांच कर रही हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बड़े बिल्डर को इंटरनेट कॉल के जरिए धमकी दी गई है। उसे कई कॉल किए गए और कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बीकानेर निवासी बताया। उसने कहा कि राजू ठेहट की तो हत्या हमने कर दी। उसे 25 गोलियां मारी और साथ ही हिम्मत सिंह को भी हमने ही चार गोलियां मारी हैं। अब तेरा नंबर है। अगर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं दी तो नए साल का सूरज नहीं देख सकोगे। पुलिस को कारोबारी ने इंटरनेट कॉल के बारे में बताया और पुलिस ने कॉल किया तो यह नंबर बंद आया। 

जयपुर में तीसरे सप्ताह में इस तरह का ये दूसरा मामला
अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कारोबारी को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जयपुर में पिछले तीन सप्ताह के दौरान इस तरह का दूसरा मामला है जब किसी कारोबारी को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले जयपुर के बजाज नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी बिल्डर अशोक जैन को गोल्डी बरार के नाम से धमकी दी गई थी और दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने अशोक जैन को भी सुरक्षा मुहैया कराई थी।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची