गैंगस्टर की सरेआम धमकी: राजू ठेहट को हमने 25 गोलियां मारी, अब तुझे 50 मारूंगा, कल का सूरज नहीं देख पाएगा

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदरा ने जयपुर के एक बिजनेमैन को जान से मारने की धमकी दी है। उसको कॉल कर कह-हमने उसे  25 गोलियां मारी, अब तेरा नंबर है। अगर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं दी तो नए साल का सूरज नहीं देख पाएगा। 

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर माने जाने वाले गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने राजस्थान में एक और कांड़ कर दिया। राजधानी जयपुर के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर से गोदारा के नाम पर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई हैं। रंगदारी नहीं देने पर 50 गोलियां मारने की धमकी दी हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल फोन करने वालों की तलाश की जा रही है। 

5 करोड़ नहीं दिए तो कल का सूरज नहीं देख पाएगा
मामले की जांच कर रही हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बड़े बिल्डर को इंटरनेट कॉल के जरिए धमकी दी गई है। उसे कई कॉल किए गए और कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बीकानेर निवासी बताया। उसने कहा कि राजू ठेहट की तो हत्या हमने कर दी। उसे 25 गोलियां मारी और साथ ही हिम्मत सिंह को भी हमने ही चार गोलियां मारी हैं। अब तेरा नंबर है। अगर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं दी तो नए साल का सूरज नहीं देख सकोगे। पुलिस को कारोबारी ने इंटरनेट कॉल के बारे में बताया और पुलिस ने कॉल किया तो यह नंबर बंद आया। 

Latest Videos

जयपुर में तीसरे सप्ताह में इस तरह का ये दूसरा मामला
अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कारोबारी को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जयपुर में पिछले तीन सप्ताह के दौरान इस तरह का दूसरा मामला है जब किसी कारोबारी को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले जयपुर के बजाज नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी बिल्डर अशोक जैन को गोल्डी बरार के नाम से धमकी दी गई थी और दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने अशोक जैन को भी सुरक्षा मुहैया कराई थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम