गहलोत सरकार ने राजस्थान पुलिस और होमगार्ड्स को दीं कई सौगातें

Published : Aug 17, 2020, 05:50 PM IST
गहलोत सरकार ने राजस्थान पुलिस और होमगार्ड्स को दीं कई सौगातें

सार

संकट से उबरते ही गहलोत सरकार ने राजस्थान के पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों को एक बड़ी सौगात दी है। इसके तहत पुलिस, जेल और होमगार्ड्स के जवानों को वर्दी और किट के लिए एक मुश्त 7 हजार रुपए का सालाना भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है।

जयपुर, राजस्थान. संकट से उबरते ही गहलोत सरकार ने राजस्थान के पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों को एक बड़ी सौगात दी है। इसके तहत पुलिस, जेल और होमगार्ड्स के जवानों को वर्दी और किट के लिए एक मुश्त 7 हजार रुपए का सालाना भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा पिछले साल की थी। इससे 90 हजार 621 जवानों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर तक 86,487 कर्मियों, होमगार्ड के कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इससे राजकोष पर  63 करोड़ 43 लाख रुपए से ज्यादा का वित्तीय भार आएगा।

 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गहलोत और सचिन पायलट के बीच चली आ रही राजनीतिक लड़ाई के कारण सरकार का कामकाज ठप पड़ा हुआ था। विश्वासमत हासिल करने के बाद गहलोत अपनी पुरानी एनर्जी के साथ सक्रिय हो गए हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट