गहलोत सरकार ने राजस्थान पुलिस और होमगार्ड्स को दीं कई सौगातें

संकट से उबरते ही गहलोत सरकार ने राजस्थान के पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों को एक बड़ी सौगात दी है। इसके तहत पुलिस, जेल और होमगार्ड्स के जवानों को वर्दी और किट के लिए एक मुश्त 7 हजार रुपए का सालाना भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 12:20 PM IST

जयपुर, राजस्थान. संकट से उबरते ही गहलोत सरकार ने राजस्थान के पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों को एक बड़ी सौगात दी है। इसके तहत पुलिस, जेल और होमगार्ड्स के जवानों को वर्दी और किट के लिए एक मुश्त 7 हजार रुपए का सालाना भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा पिछले साल की थी। इससे 90 हजार 621 जवानों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर तक 86,487 कर्मियों, होमगार्ड के कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इससे राजकोष पर  63 करोड़ 43 लाख रुपए से ज्यादा का वित्तीय भार आएगा।

 

Latest Videos

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गहलोत और सचिन पायलट के बीच चली आ रही राजनीतिक लड़ाई के कारण सरकार का कामकाज ठप पड़ा हुआ था। विश्वासमत हासिल करने के बाद गहलोत अपनी पुरानी एनर्जी के साथ सक्रिय हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट