गहलोत सरकार ने राजस्थान पुलिस और होमगार्ड्स को दीं कई सौगातें

संकट से उबरते ही गहलोत सरकार ने राजस्थान के पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों को एक बड़ी सौगात दी है। इसके तहत पुलिस, जेल और होमगार्ड्स के जवानों को वर्दी और किट के लिए एक मुश्त 7 हजार रुपए का सालाना भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है।

जयपुर, राजस्थान. संकट से उबरते ही गहलोत सरकार ने राजस्थान के पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों को एक बड़ी सौगात दी है। इसके तहत पुलिस, जेल और होमगार्ड्स के जवानों को वर्दी और किट के लिए एक मुश्त 7 हजार रुपए का सालाना भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा पिछले साल की थी। इससे 90 हजार 621 जवानों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर तक 86,487 कर्मियों, होमगार्ड के कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इससे राजकोष पर  63 करोड़ 43 लाख रुपए से ज्यादा का वित्तीय भार आएगा।

 

Latest Videos

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गहलोत और सचिन पायलट के बीच चली आ रही राजनीतिक लड़ाई के कारण सरकार का कामकाज ठप पड़ा हुआ था। विश्वासमत हासिल करने के बाद गहलोत अपनी पुरानी एनर्जी के साथ सक्रिय हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts