जयपुर: मजदूर के अंडरवियर में मिला बड़ा सीक्रेट, एयरपोर्ट पर देख चौंके अफसर, हलवा बनाकर रखे था डेढ़ किलो सोना

जयपुर के एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर एक मजदूर के पास 73 लाख से ज्यादा कीमत का सोना (Gold) मिला है। ये मजदूर अंडरगारमेंट और बेल्ट के नीचे सोने को छिपाकर रखे था। सोने का वजन 1502 ग्राम था। मजदूर शारजहां (ShahJahan) से जयपुर (Jaipur) पहुंचा था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 2:15 AM IST / Updated: Oct 15 2021, 09:37 AM IST

जयपुर। राजस्थान (Rajsathan) के जयपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur Internation Airport) पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling) का अजीब मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर डेढ़ किलो के सोने का हलवा बनाकर अंडरवियर में छिपाकर तस्करी कर रहा था। लेकिन कस्टम विभाग (Customs Department) की टीम को संदेह हुआ और मजदूर पकड़ा गया। बरामद सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपए है। सोने के पेस्ट को अंडरवियर और जींस पेंट के बेल्ट में छिपाया गया था। यह सोना किसके कहने पर लाया गया और किसे डिलीवरी देना था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

कस्टम विभाग के मुताबिक यह सोना शारजहां से जयपुर आने वाली फ्लाइट से तस्करी किया गया है। एयर अरेबिया की फ्लाइट (G9435) से उतरे यात्री की जांच के दौरान सोना पकड़ा गया। सोना लिक्विड और पाउडर बनाकर छिपाया गया था। ये युवक खाड़ी देश शारजाह में मजदूरी करता है। कस्टम विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

75 शादियां कर चुका ये शख्स, 200 विदेशी लड़कियों की जिंदगी की तबाह..आरोपी ने बयां की चौंकाने वाली कहानी

संदेह हुआ तो तलाशी ली, अंडरवियर में सोना निकला 
फ्लाइट गुरुवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंची थी। सभी यात्रियों की जांच के दौरान एक यात्री पर संदेह हुआ था। सघनता से जांच की तो 1.5 किलो 24 ग्राम सोना मिला। यह सोना 99.50% शुद्ध है। इसकी कीमत 73 लाख 1 हजार 664 रुपये बताई जा रही है।

एयर टिकट के बदले ले ली बड़ी रिस्क?
मजदूर का कहना था कि शारजाह एयरपोर्ट पर एक युवक मिला था, उसने ये पाउच और स्ट्रीप जयपुर पहुंचाने का ऑफर किया था। इसके बदले उसने टिकट का खर्च उठाने की बात कही थी। टिकट के पैसे बचाने के लिए उसने सोना लाना स्वीकार कर लिया। एयरपोर्ट के बाहर उसे ये पैकेट्स किसे देने थे, उसे नहीं पता। जिस व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर यह पैकेट्स दिए थे, उसने कहा था कि एयरपोर्ट से बाहर आते ही पैकेट्स लेने वाला व्यक्ति पहचान लेगा।

1 लाख 70 रुपए में बेच दी गई थी नाबालिग, जबरन करवाने लगे थे ऐसा काम, पीड़िता ने किया दर्दनाक खुलासा

भट्‌टी में प्रोसेस करने के बाद निकाला शुद्ध सोना
बेल्ट की स्ट्रिप के अलावा 5 पाउच अंडरगारमेंट के अंदर बनी जेब से बरामद हुए। इन पाउच में पेस्ट के फॉर्म में सोना मिला। यह सोना 1 किलो 800 ग्राम था। इसके बाद गोल्ड के पेस्ट को भट्‌टी पर गर्म करके प्रोसेस किया। 4 घंटे की प्रोसेस के बाद शुद्ध सोना निकला, जिसका वजन 1502 ग्राम निकला।

शारजाह से आई फ्लाइट में एक युवक चेकिंग के वक्त थोड़ा डरा-सा दिख रहा था। उससे अलग से पूछताछ हुई। जांच की गई तो अंडरवियर में बनाई पॉकेट और बेल्ट के नीचे 1502 ग्राम सोना बरामद हुआ। वह जोधपुर का रहने वाला है। शारजाह में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता है।- राहुल नांगरे, असिस्टेंट कमिश्नर, कस्टम विभाग

Share this article
click me!