युवाओं के लिए खुशखबरी: इस राज्य में एक ही विभाग में 32 हाजर लोगों की भर्ती निकाल रही सरकार

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अशोक गहलोत सरकार मेडिकल विभाग में करीब 32000 हजार भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है। जिसमें डॉक्टर से लेकर नर्स और सफाई कर्मी तक शामिल हैं।

जयपुर. यह साल राजस्थान के मेडिकल डिपार्टमेंट को बूस्ट करने का साल है।  राजस्थान सरकार एक साथ करीब 32000 भर्तियां मेडिकल डिपार्टमेंट में करेगी, इनमें डॉक्टर से लेकर मेडिकल स्टाफ शामिल है।  सभी के पद तय कर दिए गए हैं और सभी को नियमित एवं कांट्रेक्चुअल पॉलिसी के तहत भर्ती किया जाएगा।  इसके लिए सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर रही है।  बड़ी संख्या में होने वाली इस भर्ती में राजस्थान के लोगों को ही मौका देने की बात कही जा रही है।  हालांकि इस बारे में सरकार ने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।

 इन पदों पर भर्ती करने जा रही है सरकार दरअसल
 सरकार करीब 1700 पदों पर डॉक्टर,  7800 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर , करीब 3000 पदों पर फार्मासिस्ट , करीब 3700 पदों पर महिला स्वास्थ्य कर्मी, करीब 1000 पदों पर सहायक रेडियोग्राफर,  करीब 2200 पदों पर लैब कर्मी , समेत करीब 20000 पदों पर नियमित एवं करीब 12000 पदों पर संविदा पर भर्ती की तैयारी कर रही है । नियमित पदों पर नियमितीकरण के नियमों के अनुसार भर्ती होगी । वही संविदा पदों पर कांट्रेक्चुअल बेसिस पर भर्ती की जाएगी । इन पदों पर उन कार्मिकों को पहले मौका देने की तैयारी की जा रही है जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपना योगदान दिया था ।

Latest Videos

गहलोत सरकार फरवरी महीने में पेश करेगी बजट
उल्लेखनीय है की अशोक गहलोत सरकार फरवरी महीने में पेश किए जाने वाले राजस्थान के बजट में मेडिकल सेवाओं का और विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं।  वर्तमान में करीब 3000 करोड रुपए सरकारी योजनाओं के नाम पर अशोक गहलोत सरकार वहन कर चुकी है । मुफ्त दवा योजना एवं मुफ्त जांच योजना के तहत यह पैसा निजी और सरकारी अस्पतालों को सरकार ने दिया है। बजट में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का और विस्तार करने की तैयारी की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui